विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

बिहार : बेगूसराय से विदेशी ब्रांड की 2,621 लीटर शराब जब्त, ड्राइवर फरार

बिहार : बेगूसराय से विदेशी ब्रांड की 2,621 लीटर शराब जब्त, ड्राइवर फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेगूसराय: पुलिस ने बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर एक ट्रक से 2,621 लीटर भारत में बनी विदेशी शराब जब्त की. बिहार में शराबबंदी लागू है.

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि अनुमानित 25 लाख रुपये मूल्य की यह शराब चिरहौली गांव के निकट उस समय जब्त की गई, जब ट्रकों की जांच चल रही थी.

उस ट्रक पर पटना का पंजीकरण नंबर था और शराब की बोतलें 250 बक्सों में पैक की गई थीं. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर भागने में कामयाब रहा. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, बेगूसराय, बिहार, विजयदशमी, विदेशी शराब, शराबबंदी, बिहार न्यूज, Foreign Brand Liquor, Bihar, Liquor Seized, Bihar News, Police, Begusarai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com