
हर साल राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जहां 16 राज्यों की संस्कृति की नुमाइंदगी करती हुई झांकी दिखेंगी वहीं, नौ केन्द्रीय मंत्रालयों की भी झांकी मोदी सरकार की योजनाओं की झलक दिखाएंगी।
गुजरात ने जहां प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेचू ऑफ यूनिटी को दिखाया है, वहीं मध्यप्रदेश ने भील जाति के प्रसिद्ध त्योहार भगोरिया को अपनी झांकी का थीम बनाया है। केन्द्रीय मंत्रालयों की झांकी में औद्योगिक नीति और प्रोत्साहन मंत्रालय ने मेक इन इंडिया पर फोकस किया है। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ने मां गंगा को दिखाया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं को अपनी झांकी का आधार बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही (22 जनवरी) इस कार्यक्रम का पानीपत में उद्घाटन किया है। जब बाकी सरकारी विभाग आगे हो तो भला वित्तीय सेवा विभाग क्यों पीछे रहता उसने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को अपनी झांकी का थीम बनाया। इन झांकियों के साथ करीब सैकड़ों लोक कलाकार भी राजपथ पर झाकियों के साथ अपने अपने इलाकों के नृत्य और गीत पेश करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं