कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियों में 25 फीसदी की कमी : राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि घाटी में आतंकवादी गतिविधियां 25 फीसदी कम हुई हैं। गृह मंत्री के मुताबिक आतंक कम हुआ है, इसलिए अब विकास ज्यादा होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'लेवल ऑफ़ वायलेंस कम हुआ है इसलिए विकास आगे जाएगा, ये फार्मूला हर इलाके में फिट होता है।'

दरसल केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए एक पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के तहत राज्य को 2437 करोड़ रुपये दिए जाएंगे ताकि वहां पर जो इलाके बाढ़ प्रभावित हैं वहां पुननिर्माण किया जा सके।

वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जल्द ही घाटी में नीति आयोग की एक टीम भी जाएगी जो टूटे हुए मकानों का जायजा तो लेगी ही साथ में किन किन इलाकों में विकास की ज्यादा जरूरत है उस ओर भी अध्ययन करेगी।

अरुण जेटली ने कहा, 'नेशनल हाईवे से लेकर शिक्षा और टूरिज्म तक को इलाके में आगे ले जाने की जरूरत है। ये सरकार विकास के नाम पर बनी है इसलिए विकास ही एजेंडा रहेगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल आई बाढ़ में लगभग 75000 घर बर्बाद हो गए थे उन सबको दुबारा बनाया जायेगा।