
औरंगाबाद:
बिहार के औरंगाबाद जिले में मुफस्सिल थाना अंतर्गत तीताईबिगहा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर मजदूरों को ले जा रहे एक ट्रक के गुरुवार तड़के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गड्ढे में पलट जाने से 25 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि तिताईबिगहा गांव के समीप एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से उस पर सवार 35 मजदूरों में से 25 की मौत हो गई। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद से धान की कटाई के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले के लेसलीगंज लौटते समय यह हादसा हुआ। ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे। बताया जाता है कि ट्रक पलटने और भारी बोरों के नीचे दब जाने से लोगों की मौत हुई।
पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि तिताईबिगहा गांव के समीप एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से उस पर सवार 35 मजदूरों में से 25 की मौत हो गई। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद से धान की कटाई के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले के लेसलीगंज लौटते समय यह हादसा हुआ। ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे। बताया जाता है कि ट्रक पलटने और भारी बोरों के नीचे दब जाने से लोगों की मौत हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं