महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आये, 398 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आये, 398 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,619 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 398 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,351 हो गई. इलाज के बाद बृहस्पतिवार को 19,522 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,12,354 हो गई. राज्य में अब 3,01,752 लोगों का इलाज चल रहा है.

मुंबई में संक्रमण के 2,411 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,385 है. वहीं संक्रमण से 43 और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,323 हो गई. पुणे शहर में संक्रमण के 2,269 नए मामले सामने आए हैं और यहां अब तक कुल 1,36,393 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 28 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,102 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:कोरोना से कितने डॉक्टरों की मौत ?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)