विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

दो दोस्तों की मदद से बेटी ने पिता की हत्या की, सीने से निकाला पेसमेकर

दो दोस्तों की मदद से बेटी ने पिता की हत्या की, सीने से निकाला पेसमेकर
नई दिल्ली:

23 वर्षीय युवती ने अपने दो दोस्तों की सहायता से अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और कांच के टुकड़े से उनकी छाती में लगे पेसमेकर को निकाल लिया ताकि उनकी मौत सुनिश्चित की जा सके। लड़की अपने पिता के दुर्व्यहार से परेशान थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) रणवीर सिंह ने कहा, कुलविंदर कौर ने 29 और 30 अप्रैल की दरम्यानी रात को अपने 56 वर्षीय पिता की हत्या अपने दोस्तों प्रिंस संधु (22) और अशोक शर्मा उर्फ मनीष उर्फ गोकू (23) की मदद से कर दी। ख्याला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, उस रात कुलविंदर कौर ने अपने घर का दरवाजा खुला रखा था ताकि संधु और शर्मा घर के अंदर प्रवेश कर सकें। घर में आने के बाद उन्होंने दलजीत सिंह को जकड़ लिया और फिर उन पर क्रिकेट के विकेट की मदद से हमला कर दिया ।

सिंह ने कहा, इसके बाद उन्होंने कांच के टुकड़े की मदद से उनकी छाती चीर दी और पेसमेकर बाहर निकाल लिया। उनकी मौत सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने उनके पैर और गर्दन केबल तार की मदद से बांध दिए और शव को पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में एक नहर के नजदीक फेंक दिया। पुलिस ने सुबह में शव को बरामद किया। दलजीत की पत्नी का तीन वर्ष पहले निधन हो गया था जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी थी। वह एक ट्रैवल एजेंसी में चालक का काम करता था और अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ रह रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बेटी ने की पिता की हत्या, पिता का कत्ल, दिल्ली में अपराध, Delhi, Daughter Killed Father, Father Murder, Crime In Delhi