विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2012

मुंबई हिंसा के 23 आरोपी 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आजाद मैदान में हुई हिंसा में गिरफ्तार किए गए 24 में से 23 आरोपियों को 24 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। एक आरोपी को पहले ही पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है।
मुंबई: मुंबई के आजाद मैदान में पिछले दिनों हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए 24 में से 23 आरोपियों को 24 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। एक आरोपी को पहले ही पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है। यह फैसला मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाया।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस इस मामले में चार हजार लोगों की तलाश कर रही है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्हें अब भी हिंसा के दौरान गायब हुए हथियारों की तलाश है और गोलियां भी बरामद करनी हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस की एसएलआर छीनी थी। वहीं बचाव पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में हिंसा, आजाद मैदान में हिंसा, मुंबई हिंसक प्रदर्शन, Mumbai Violence, Mumbai Protest, Assam Protests In Mumbai, Azad Maidan Violence