नई दिल्ली:
केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर दिए अपने विवादास्पद बयान के बाद सोमवार को अपनी पार्टी लाइन से इतर कह डाला कि 2014 का चुनाव गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के बीच होगा।
इससे पहले बेनी प्रसाद ने अपने कल के बयान पर कायम रहते हुए एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुलायम 'मुंगेरीलाल' जैसे सपने न देखें। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना न देखें।
इससे पूर्व रविवार को अपने गृह जनपद बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में भी बेनी ने मुलायम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि तीसरे मोर्चे के उदय का सपना देखने वाले मुलायम का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा। बेनी ने कहा था, मुलायम सठिया गए हैं। केंद्र में सरकार बनाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। इसके बाद उनके बयान से भड़के समाजवादी नेता मोहन सिंह ने कहा था कि बेनी को सरकार से हटाओ, वरना समर्थन वापस ले लिया जाएगा।
मालूम हो कि शनिवार को मुलायम ने कहा था कि कई राज्यों में तीसरे मोर्चे को बढ़त हासिल होती दिख रही है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के पूर्ण बहुमत पाने की संभावना कम दिख रही है। मुलायम ने यह भी कहा था कि अगले आम चुनाव में सपा यदि उत्तर प्रदेश में 60 सीटें लाने में कामयाब हो जाती है तो केंद्र में सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
उधर, बढ़ती महंगाई पर भी एक विवादास्पद बयान देते हुए बेनी ने रविवार को कहा थे कि वह महंगाई से बहुत खुश हैं, क्योंकि महंगाई से किसानों को फायदा हुआ है। बेनी ने कहा था, आज दाल, चावल, गेहूं, तेल सहित सभी चीजें महंगी हो गई हैं, तो इसका फायदा किसानों को हो रहा है। मैं महंगाई से प्रसन्न हूं।
इससे पहले बेनी प्रसाद ने अपने कल के बयान पर कायम रहते हुए एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुलायम 'मुंगेरीलाल' जैसे सपने न देखें। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना न देखें।
इससे पूर्व रविवार को अपने गृह जनपद बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में भी बेनी ने मुलायम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि तीसरे मोर्चे के उदय का सपना देखने वाले मुलायम का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा। बेनी ने कहा था, मुलायम सठिया गए हैं। केंद्र में सरकार बनाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। इसके बाद उनके बयान से भड़के समाजवादी नेता मोहन सिंह ने कहा था कि बेनी को सरकार से हटाओ, वरना समर्थन वापस ले लिया जाएगा।
मालूम हो कि शनिवार को मुलायम ने कहा था कि कई राज्यों में तीसरे मोर्चे को बढ़त हासिल होती दिख रही है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के पूर्ण बहुमत पाने की संभावना कम दिख रही है। मुलायम ने यह भी कहा था कि अगले आम चुनाव में सपा यदि उत्तर प्रदेश में 60 सीटें लाने में कामयाब हो जाती है तो केंद्र में सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
उधर, बढ़ती महंगाई पर भी एक विवादास्पद बयान देते हुए बेनी ने रविवार को कहा थे कि वह महंगाई से बहुत खुश हैं, क्योंकि महंगाई से किसानों को फायदा हुआ है। बेनी ने कहा था, आज दाल, चावल, गेहूं, तेल सहित सभी चीजें महंगी हो गई हैं, तो इसका फायदा किसानों को हो रहा है। मैं महंगाई से प्रसन्न हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Beni Prasad Verma, बेनी प्रसाद वर्मा, Beni On Mulayam Singh Yadav, Beni On Inflation, मुलायम सिंह यादव पर बेनी, महंगाई पर बेनी, Rahul Gandhi, Narendra Modi, 2014 Election, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, 2014 चुनाव