यह ख़बर 31 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खदान में फंसे 200 लोगों को बाहर निकाला गया

खास बातें

  • प. बंगाल के बर्दवान जिले में खदान में फंसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लगभग 200 कर्मियों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पावर ग्रिड के फेल हो जाने के कारण वे खदान में फंसे हुए थे।
कोलकाता:

प. बंगाल के बर्दवान जिले में खदान में फंसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लगभग 200 कर्मियों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पावर ग्रिड के फेल हो जाने के कारण वे खदान में फंसे हुए थे।

आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार नंद ने कहा, "बिजली गुल होने के कारण जिले के सोदेपुर और सतग्राम में ईसीएल के खदान में फंसे करीब 200 कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन की कोशिशों के बाद बिजली की आपात व्यवस्था की गई और कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोपहर करीब एक बजे बिजली गुल हो गई थी और खदान कर्मी खदान में फंस गए थे।