विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2012

खदान में फंसे 200 लोगों को बाहर निकाला गया

कोलकाता: प. बंगाल के बर्दवान जिले में खदान में फंसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के लगभग 200 कर्मियों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पावर ग्रिड के फेल हो जाने के कारण वे खदान में फंसे हुए थे।

आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार नंद ने कहा, "बिजली गुल होने के कारण जिले के सोदेपुर और सतग्राम में ईसीएल के खदान में फंसे करीब 200 कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन की कोशिशों के बाद बिजली की आपात व्यवस्था की गई और कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।"

दोपहर करीब एक बजे बिजली गुल हो गई थी और खदान कर्मी खदान में फंस गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खदान, Mines, 200 लोगों को बाहर निकाला