
20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की गुरुवार को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक दुर्घटना में मौत हो गई. छात्रा गो कार्ट पर सवार थी और उसके बाल कार्ट के पहिए में फंस गए. श्रीवार्शिनी गुर्रम गुडा के एक पार्क में अपने दोस्तों के साथ गो-कार्टिंग के लिए गईं थीं. हालांकि छात्रा ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन उसके बाल एक पहिए में फंस गए और उसका सिर पहिए के नीचे आ गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
घटना का एक वीडियो छात्रा के दोस्त ने रिकॉर्ड किया था, वीडियो में श्रीवार्शिनी और अन्य लोगों को स्पष्ट रूप से कुछ यह दुर्घटना होने से पहले ट्रैक के चारों ओर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में चीखें सुनाई दे रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग छात्रा को बचाने के लिए भाग रहे हैं और वीडियो खत्म हो जाता है. पुलिस ने कहा कि श्रीविरसिनी के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं