विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले, 515 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10,97,856 हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले, 515 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10,97,856 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 515 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 30,409 हो गई.मंगलवार को अस्पताल से 19,423 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है और अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,75,273 हो गई. वहीं अब राज्य में 2,91,797 मरीजों का इलाज चल रहा है.


मुंबई में एक दिन में 1,586 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,596 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,230 हो गई.पुणे में 1,889 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,983 हो गई. वहीं 35 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,016 हो गई. राज्य में अब तक 54,09,060 जांच हुई है. 

VIDEO: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये पांच शहर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: