विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

नवेद के साथ भारत में घुसने वाले दो पाकिस्तानी आतंकी लापता, सुरक्षा एजेंसियां चिंतित

नवेद के साथ भारत में घुसने वाले दो पाकिस्तानी आतंकी लापता, सुरक्षा एजेंसियां चिंतित
नई दिल्ली: उधमपुर हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकवादी मोहम्मद नवेद याकूब का दक्षिण दिल्ली में पोलीग्राफ और लाई डिटेक्टर टेस्ट हो रहा है, उधर NIA ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं, जो उसके साथ भारत में दाखिल हुए थे।

एनआईए के मुताबिक, 17 या18 साल के इस आतंकवादी का नाम अबु ओकासा है और इसका घर पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा में है। दूसरा 30 से 40 के बीच की उम्र का मोहम्मद भाई है, जो इसी जगह से है।

सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों अभी तक पहुंच से बाहर हैं और कभी भी हमला कर सकते हैं, जो कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।

सूत्रों का कहना है कि नवेद के साथ ये तीन आतंकवादी भी जम्मू-कश्मीर में घुसे थे। तीसरे नोमान को उधमपुर हमले के दौरान ही ढेर कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी आतंकवादी, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तानी आतंकियों का स्कैच, Pakistani Terrorist, Pak Terrorist Missing, Jammu-Kashmir, Hindi News