सांकेतिक तस्वीर
कटिहार:
बिहार के कटिहार जिले के फल्का थानांतर्गत भरसिया नदी में कोका नामक एक पौधे का फूल तोड़ने के दौरान मंगलवार को एक ही परिवार की दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई.
फल्का के अंचलाधिकारी जगन्नाथ चौधरी ने बताया कि भरसिया नदी पर बने एक पुल के पास मंगलवार दोपहर कोका नामक एक पौधे का फूल तोड़ने के दौरान एक ही परिवार दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतकों में भरसिया गांव निवासी मंसूरी टोला निवासी मोहम्मद खरुद्दीन की पुत्री सजिदा खातून (5) और मोहम्मद मल्लिक की पुत्री शकीला खातून (6) शामिल हैं.
चौधरी ने बताया कि इन बच्चियों के साथ एक अन्य किशोरी इशरत खातून (7) भी उक्त नदी में फूल तोड़ने गई थी, पर उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
उन्होंने बताया कि इशरत को इलाज के लिए फल्का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा की राशि दी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फल्का के अंचलाधिकारी जगन्नाथ चौधरी ने बताया कि भरसिया नदी पर बने एक पुल के पास मंगलवार दोपहर कोका नामक एक पौधे का फूल तोड़ने के दौरान एक ही परिवार दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतकों में भरसिया गांव निवासी मंसूरी टोला निवासी मोहम्मद खरुद्दीन की पुत्री सजिदा खातून (5) और मोहम्मद मल्लिक की पुत्री शकीला खातून (6) शामिल हैं.
चौधरी ने बताया कि इन बच्चियों के साथ एक अन्य किशोरी इशरत खातून (7) भी उक्त नदी में फूल तोड़ने गई थी, पर उसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
उन्होंने बताया कि इशरत को इलाज के लिए फल्का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा की राशि दी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं