विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

ईयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो दोस्‍तों की ट्रेन से कटकर हुई मौत

ईयरफोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो दोस्‍तों की ट्रेन से कटकर हुई मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद कस्बे में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शहर के बगहिया निवासी मानस चौरसिया और बरई टोला निवासी अभिषेक चौरसिया दोस्त थे।

परिजनों ने बताया कि दोनों रविवार को दोपहर बाद एक बजे साथ ही घर से निकले। दोनों ने ईयरफोन लगाया और गाना सुनते हुए चल पड़े।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक खलीलाबाद कस्बे के गायत्री मंदिर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे। इसी बीच पीछे से ट्रेन आ गई। वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और उसके नीचे आ गए। दोनों की वहीं मौत हो गई।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संतकबीर नगर, ट्रेन से कटकर मौत, ईयरफोन, Sant Kabir Nagar, Earphone, Train Accident