
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कश्मीर में पूरी तरह से लड़कियों के बैंड ‘परगाश’ के खिलाफ मुफ्ती-ए-आजम के फतवे के बाद बैंड की लड़कियों को फेसबुक पर धमकी और गालियां देने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि इन हालात से परेशान होकर लडकियों ने गायकी छोड़ने और बैंड को बंद करने का फैसला कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बैंड के पन्ने पर आई 900 टिप्पणियों में से 26 अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कंप्यूटरों के आईपी एड्रेस का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने में तीन दिन की देर परगाश के पन्ने पर बड़ी संख्या में मौजूद टिप्पणियों के कारण हुई। इस मामले में राजबाग पुलिस थाने में आईटी कानून की धारा 66ए और आरपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं