विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

2.8 करोड़ रूपये का लाल चन्दन जब्त, 2 तस्कर पकड़े गए

2.8 करोड़ रूपये का लाल चन्दन जब्त, 2 तस्कर पकड़े गए
मुंबई: डीआरआई ने जेएनपीटी पोर्ट पर 7.12 मीट्रिक टन लाल चन्दन पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने इस मामले में 2 चन्दन तस्कर राजेंद्र शिंदे और शैख़ तौसीफ को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में पता चला है कि उनका सरगना चेन्नई में रहने वाला जगदीश उर्फ़ सिंघम है।

डीआरआई सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर 17 अगस्त को मिडिल ईस्ट जाने वाले कंटेनर की तलाशी लेने पर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तस्करी का चन्दन आंध्र प्रदेश से आया था। दोनों सिंघम के इशारे पर अब तक 40 कंटेनर विदेश भेज चुके हैं। पता चला है कि तस्करो का यह गिरोह एजेंटों के जरिए फल और सब्जी निर्यात के  जाली दस्तावेज बनवाकर इस काम को अंजाम देता आ रहा था। पकड़े गए गिरोह के तार दुबई और सिंगापुर से जुड़े बताए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Smuggling, Red Sandalwood, डीआऱआई, जेएनपीटी पोर्ट, मुंबई, आंध्र प्रदेश, सिंघम, लाल चंदन, लाल चंदन की तस्करी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com