विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

एयर इंडिया विमान के शौचालय में छुपाया गया ढाई किलो सोना बरामद

एयर इंडिया विमान के शौचालय में छुपाया गया ढाई किलो सोना बरामद
प्रतीकात्मक फोटो
पणजी: दुबई से आज गोवा हवाई अड्डे पहुंची एयर इंडिया की एक उड़ान के शौचालय में छुपा कर रखे गए तकरीबन ढाई किलो सोने के गहनों को सीमा और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह आई उड़ान के शौचालय में सोने को छुपा कर रखा गया था. हमें 70 लाख रुपए कीमत का ढाई किलोग्राम सोना मिला है, जिस पर किसी ने दावा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एयरलाइन का स्टाफ जांच के दायरे में है. जांचकर्ता यात्रियों की सूची को भी देख रहे हैं, जो उड़ान में थे. सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उड़ान गोवा से बेंगलुरु रवाना हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, शौचालय से सोना बरामद, Air India, Gold Seized Toilet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com