तिलक विहार में झड़प के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग
नई दिल्ली:
पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में गुरुवार शाम दो समूहों के बीच मोटरसाइकिल को लेकर हुई झड़प में पांच पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ द्वारा वाहनों को आग लगाने के बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, घटना शाम पांच बजे तब शुरू हुई, जब एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। यह बच्चा सड़क पर पतंग उड़ा रहा था। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई। जल्द ही दोनों ही पक्षों से लोग जुट गए और झड़प शुरू हो गई।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब लोगों के एक समूह ने पथराव शुरू कर दिया और तीन पुलिस वाहनों को आग लगा दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) वी रंगनाथम ने कहा, भीड़ पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। इस झड़प में पांच पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार हेतु पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ खबरों में दावा किया गया कि किसी ने गोली भी चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए और वे भी उन 19 घायलों में शामिल हैं। पुलिस ने हालांकि इस तरह के किसी दावे से इनकार किया।
पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ द्वारा वाहनों को आग लगाने के बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, घटना शाम पांच बजे तब शुरू हुई, जब एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। यह बच्चा सड़क पर पतंग उड़ा रहा था। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई। जल्द ही दोनों ही पक्षों से लोग जुट गए और झड़प शुरू हो गई।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब लोगों के एक समूह ने पथराव शुरू कर दिया और तीन पुलिस वाहनों को आग लगा दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) वी रंगनाथम ने कहा, भीड़ पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। इस झड़प में पांच पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हो गए। सभी को उपचार हेतु पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ खबरों में दावा किया गया कि किसी ने गोली भी चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए और वे भी उन 19 घायलों में शामिल हैं। पुलिस ने हालांकि इस तरह के किसी दावे से इनकार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं