विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

तिहाड़ जेल के कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प, एक अस्पताल में भर्ती

विवाद के बाद गौरव और गुरिंदर ने हितेश के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. तुरंत तिहाड़ जेल प्रशासन ने घायल कैदी हितेश को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया.

तिहाड़ जेल के कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प, एक अस्पताल में भर्ती
(फाइल फोटो)

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है. जेल में बने अस्पताल की ओपीडी में कैदियों के दो गुटों के बीच अचानक ही झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक हितेश, गौरव और गुरिंदर नाम के कैदी तिहाड़ जेल के अस्पताल में बनी ओपीडी में इलाज कराने गए थे और तीनों के बीच पहले इलाज कराने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. 

विवाद के बाद गौरव और गुरिंदर ने हितेश के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. तुरंत तिहाड़ जेल प्रशासन ने घायल कैदी हितेश को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com