विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

बिहार में गया के इस एक गांव से 18 छात्र पहुंचे IIT

बिहार में गया के इस एक गांव से 18 छात्र पहुंचे IIT
गया: सुपर-30 की कामयाबी के बाद बिहार से सफलता का परचम लहराने वाली एक और कहानी सामने आई है। दक्षिण बिहार के गया स्थित बुनकरों के एक गांव से 18 बच्चे उन 26,000 बच्चों में शामिल हैं, जिन्होंने आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में सफलता के झंडे गाड़े हैं। यही नहीं पहली बार इस गांव की लड़की भी सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हुई है।

सफल छात्रों में से एक राहुल कुमार ने बताया कि यहां पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा माहौल है। अगर कोई कठिनाई आती है तो सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं।

10,000 लोगों के इस गांव में ज्यादातर सभी घरों में हथकरघा के काम होता है, जिसके शोर और विपरीत परिस्थितियों के बीच भी ये बच्चे कामयाबी की ओर बढ़ने में सफल हो पाए हैं।

आईआईटी में सफल एक छात्र के पिता योगेश्वर प्रसाद ने बताया कि हथकरघा उद्योग की खराब स्थिति के चलते लोगों ने अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना शुरू किया। देखिए इसका परिणाम सामने है। जिन बच्चों ने पहले आईआईटी की परीक्षा पास की, वे भी गांव आते हैं और बच्चों को सिखाते हैं। इसके लिए एक एनजीओ भी काम कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी, बिहार, सुपर-30, गया से बच्चे, IIT, Bihar Students, Super 30, Bihar Students In IIT, Gaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com