विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस सक्रमण के मामले 106 हुए, 33 हजार अब भी निगरानी में

कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले रविवार को सामने आए. इसके बाद जम्मू- कश्मीर में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की तादाद 106 पर पहुंच गई है. 

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस सक्रमण के मामले 106 हुए, 33 हजार अब भी निगरानी में
कश्मीर में रविवार को 14 नए मामले सामने आए
नई दिल्ली:

कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले रविवार को सामने आए. इसके बाद जम्मू- कश्मीर में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की तादाद 106 पर पहुंच गई है. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 106 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में रविवार को 14 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 33 हजार से ज्यादा लोगों  को अभी भी निगरानी में रखा गया है. पांच दर्जन से ज्यादा गावों को रेडजोन घोषित किया गया है. 

कश्मीर में 82 और जम्मू में 16 मामले सामने आये है. 106 मामलों में से अभी तक चार ही ठीक हुए हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है. वैसे अब तक 1551 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिनमें से 1429 मामले निगेटिव आए हैं और 16 की रिपोर्टें अभी आनी बाकी है.

राज्य में जिन 33 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है, या तो सरकारी आइसोलेशन सेंटर में हैं या फिर घर पर सेल्फ क्वॉरेंटीन में हैं. 

Video: जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com