विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

टोरंटो में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली:

कनाडा के टोरंटो के रिकोह कोलेजियम स्टेडियम में एक बार फिर वैसा ही नजारा देखने को मिला जैसा न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कॉवयर में कुछ महीने पहले देखने को मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे।

आइए जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-

  1. देश में केवल सरकार नहीं, जन-मन बदला है
  2. देश के युवा ही देश की असल संपत्ति
  3. 2030 के बाद केवल भारत के पास होगा वर्क फोर्स
  4. हमें सोचना चाहिए कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भारत में पैदा क्यों नहीं हुई?
  5. भारत की छवि स्कैम इंडिया से स्किल इंडिया की बनानी है
  6. देश में भ्रष्टाचार घटा है, ईमानदारी बढ़ी है
  7. जिन्होने गंदगी फैलाई वो चले गए, हमें अब सफाई करनी है
  8. यूरेनियम कनाडा से और परमाणु रिएक्टर फ्रांस के सहयोग से
  9. बम बनाने वालों को कोई नहीं रोकता, हमें रोकते हैं
  10. कनाडा में रहने भारतीय मूल के लोगों के लिए कई सुविधाओं का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा में पीएम नरेंद्र मोदी, रिकोह कोलेजियम, टोरंटो में पीएम नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Canada, Toronto, PM In Canada, PM Modi In Canada, Modi In Canada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com