विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2020

मुंबई में हाईवे पर 10 फुट लंबा अजगर देख रुक गई गाड़ियों की रफ्तार, लगा लंबा ट्रैफिक जाम

अधिकारी के अनुसार इस अजगर को वाहन चालकों ने उपनगरीय चूनाभट्टी में राजमार्ग के एक खंड पर देखा था.

मुंबई में हाईवे पर 10 फुट लंबा अजगर देख रुक गई गाड़ियों की रफ्तार, लगा लंबा ट्रैफिक जाम
'सड़क पार करने के बाद, अजगर एक कार के नीचे छिप गया'
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सोमवार को लंबा ट्रैफिक जाम लगा, लेकिन ये जाम किसी गाड़ी के खराब होने या किसी दुर्घटना के चलते नहीं लगा. बल्कि ये जाम उस वक्त लगा जब फर्राटे से दौड़ती गाड़ियों के बीच एक 10 फुट लंबा अजगर अचानक से सड़क पर रेंगता नजर आया. जिस किसी ने भी ये नजारा देखा उसकी गाड़ी की रफ्तार वहीं थम गई. 

अधिकारी के अनुसार इस अजगर को वाहन चालकों ने उपनगरीय चूनाभट्टी में राजमार्ग के एक खंड पर देखा था. उन्होंने आगे बताया, 'कार चालकों और मोटरसाइकिल चालकों ने लगभग 10 फुट लंबे अजगर को सड़क पार करने का प्रयास करते देखा. जिससे व्यस्त राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया.'

यह भी पढ़ें- 15 साल तक नहीं आई अजगर के संपर्क में, फिर भी मादा अजगर ने दिए अंडे, लोग हैरान - देखें Video

अधिकारी ने कहा, 'सड़क पार करने के बाद, अजगर एक कार के नीचे छिप गया. एक घंटे के बाद, सांप पकड़ने वालों की एक टीम मौके पर पहुंची और अजगर को बचाया.'

बचाव अभियान के दौरान, ट्रैफिक ब्रांच में स्थानीय पुलिसकर्मी और उनके समकक्ष भी मौके पर पहुंचे और वाहनों की सामान्य आवाजाही को बहाल किया. 

अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: