PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, दीपावली की बधाई दी

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी.

PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, दीपावली की बधाई दी

पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और दोनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने ‘‘संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की इच्छा'' जतायी.राष्ट्रपति मुर्मू ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगवानी करके मुझे बहुत खुशी हुई. हमने दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर संपूर्ण मानवता के लिए शांति, समृद्धि और बेहतर कल की अपनी इच्छा साझा की.''

प्रधानमंत्री ने सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी उनके आवास पर पहुंचकर दीवाली की बधाई दी. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां स्थित उपराष्ट्रपति निवास में दोनों की मुलाकात की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की है.  उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माननीय उपराष्ट्रप़ति जगदीप धनखड़ से आज उपराष्ट्रपति निवास में मुलाकात की और एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी.''इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई.

* 'सामर्थ्य के बिना शांति संभव नहीं' : करगिल में जवानों को PM मोदी का दीवाली संदेश
* कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित, इस कारण लिया गया फैसला...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री मोदी ने दीवाली के मौके पर जवानों के साथ गाया "वन्दे मातरम्" गाना



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)