विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

तेलंगाना में किसान बाप-बेटे ने जहर मिली चिकन करी खाकर कथित रूप से की आत्महत्या

तेलंगाना में किसान बाप-बेटे ने जहर मिली चिकन करी खाकर कथित रूप से की आत्महत्या
  • तेलंगाना में किसान पिता-पुत्र ने कीटनाशक मिला चिकन करी खाकर आत्महत्या की
  • 60 वर्षीय गालैया और उनके बड़े बेटे बालैया की तुरंत मौत हो गई
  • गालैया भारी कर्जे में डूबे थे और अपनी जमीन बेचने की कोशिश कर रहे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: तेलंगाना में बुधवार को किसान पिता-पुत्र ने कथित रूप से कीटनाशक मिला चिकन करी खाकर आत्महत्या कर ली.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर सिदीपेट में 60 साल के गालैया और उनके बड़े बेटे बालैया ने तुरंत दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और छोटे बेटे ने थोड़ा सा ही चिकन खाया था, तो उनकी जान नहीं गई और अभी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या किसान ने खुद के साथ पूरे परिवार को मारने के लिए खाने में कीटनाशक मिलाया था, या फिर दोनों बाप-बेटों ने मिलकर खुदकुशी की यह कोशिश की.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गालैया भारी कर्जे में डूबा था और कर्ज चुकाने के लिए अपनी जमीन बेचने की कोशिश कर था. पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि अपनी जमीन की कीमत घट जाने के कारण परेशान होकर तो उसने यह कदम नहीं उठाया.

कालेधन को खत्म करने के मकसद से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट पिछले मंगलवार को अचानक बंद करने के सरकार के फैसले के बाद से देशभर में लोग भारी नकदी संकट से जूझ रहे हैं और इससे जमीन-जायदाद और कृषि उत्पादों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, किसान आत्महत्या, चिकन करी, नोटबंदी, Telangana, Farmer Suicide, Chicken Curry, Demonetisation, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com