विज्ञापन

हैदराबाद में शख्स ने पानी से बाइक को धोया तो लग गया जुर्माना, भरना होगा इतना फाइन ; जानें पूरा मामला

यह घटना तब हुई जब एमडी अशोक रेड्डी पंजागुट्टा से जुबली हिल्स की तरफ जा रहे थे और उन्होंने रोड नंबर 78 पर पानी का रिसाव देखा. जहां एक शख्स अपनी बाइक को पानी से धुल रहा था

हैदराबाद में शख्स ने पानी से बाइक को धोया तो लग गया जुर्माना, भरना होगा इतना फाइन ; जानें पूरा मामला
पानी से बाइक धुलता शख्स
हैदराबाद:

हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक शख्स पर बाइक धोने के लिए जुर्माना लगा दिया गया. अब भले ही आपको ये सुनकर अजीब लग रहा हो कि बाइक धुलने के लिए भला कौन जुर्माना लगता है तो रुकिए. पहले ये पूरा मामला तफ्सील से समझ लीजिए. हुआ ये कि शख्स सप्लाई वॉटर से अपनी बाइक धो रहा था. सप्लाई वॉटर का इस्तेमाल लोगों के घर में करते हैंं. इसलिए बाइक धुलने वाले शख्स पर जुर्माना ठोक दिया गया.

सप्लाई वॉटर से धुली बाइक 

हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (HMWS&SB) द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी का उपयोग करके अपनी बाइक धोने के लिए ₹1,000 का जुर्माना लगाया गया. यह घटना तब हुई जब एमडी अशोक रेड्डी पंजागुट्टा से जुबली हिल्स की तरफ जा रहे थे और उन्होंने रोड नंबर 78 पर पानी का रिसाव देखा. जांच करने पर पता चला कि एक शख्स अपनी बाइक धोने के लिए सप्लाई पॉटर का उपयोग कर रहा था.

सप्लाई वॉटर की बर्बादी पर दी ये चेतावनी

इस पर एमडी ने नाराज़गी जताई और चेतावनी दी कि पेयजल का ऐसा दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे पीने के पानी का उपयोग केवल पीने के लिए करें और वाहन धोने, बागवानी या घरों की सफाई जैसे अन्य कामों के लिए बिल्कुल नहीं. HMWS&SB शहर में 13.7 लाख कनेक्शनों को प्रतिदिन 550 मिलियन गैलन पानी की सप्लाई करता है.

लोगों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई

पानी की सप्लाई की लागत 1,000 लीटर पर ₹48 आती है. भूजल स्तर में गिरावट और टैंकरों की बढ़ती मांग के कारण, बोर्ड ने जनता से पानी बचाने और इसे बर्बाद न करने का अनुरोध किया है. पीने के लिए सुरक्षित पानी का इस्तेमाल अन्य कामों के लिए करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. एचएमडब्ल्यूएसएंडएसबी ने चेतावनी दी है कि वह पीने के पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: