विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

हैदराबाद छात्र खुदकुशी मामला : 15 दलित शिक्षकों के इस्तीफे के बाद चारों छात्रों का निलंबन वापस

हैदराबाद छात्र खुदकुशी मामला : 15 दलित शिक्षकों के इस्तीफे के बाद चारों छात्रों का निलंबन वापस
प्रदर्शन करते छात्र...
हैदराबाद: हैदराबाद में छात्र रोहित वेमूला की खुदकुशी के मामले में राजनीति तेज होने के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को चारों छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है। जानकारी यह भी मिली है कि 15 दलित टीचरों में इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रशासन ने इन चारों छात्रों का निलंबन वापस ले लिया।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी आज रोहित वेमूला के परिवार और छात्रों से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने एक के बाद एक झूठ बोला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रोहित की जाति को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रोहित खुदकुशी मामला : ‘वे लोग याकूब मेमन के लिए नमाज़ पढ़ रहे थे' - एबीवीपी छात्र नेता का बयान
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

खुदकुशी से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्र काफी समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

एक और बात सामने आई है। रोहित समेत अंबेडकर छात्र संगठन के उसके साथी छात्रों पर एबीवीपी के छात्र नेता सुशील कुमार के साथ मारपीट के आरोप लगे थे। इसी को आधार बनाकर इन छात्रों को निलंबित किया गया था। सुशील कुमार की मेडिकल रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उसके शरीर पर डॉक्टरों को चोट के निशान नहीं मिले। पता चला है कि वह हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के चलते भर्ती हुआ था, न कि चोटों के चलते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, छात्र खुदकुशी मामला, रोहित वेमूला, दलित छात्र आत्महत्या, Hyderabad University, Hyderabad University Suicide, Dalit Student Suicide, अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com