विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

हैदराबाद : टीचर ने डस्टर से मारा, 10वीं के छात्र की करनी पड़ी ब्रेन सर्जरी

हैदराबाद : टीचर ने डस्टर से मारा, 10वीं के छात्र की करनी पड़ी ब्रेन सर्जरी
हैदराबाद: हैदराबाद में 10वीं कक्षा के एक छात्र को जुर्माना अदा नहीं करने के लिए टीचर द्वारा कथित रूप से डस्टर से मारे जाने के बाद उसके दिमाग में खून का थक्का जम गया, और आखिरकार उसका ऑपरेशन करना पड़ा.

पुलिस का कहना है कि राजधानी स्कूल के छात्र सुरेश कुमार को उसके टीचर ने डस्टर से मारा था. डस्टर सुरेश कुमार के सिर पर लगा, और वह बेहोश हो गया.

टीचर को कथित रूप से इसलिए गुस्सा आया था, क्योंकि सुरेश कुमार ने तीन दिन तक स्कूल से गैरहाज़िर रहने की वजह से उस पर लगाए गए जुर्माने की 100 रुपये की रकम जमा नहीं की थी.

स्कूल से सूचना दिए जाने के बाद सुरेश कुमार क परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके दिमाग का ऑपरेशन किया गया.

टीचर पर हमला करने का आरोप दर्ज किया गया है, और पूछताछ की जा रही है. बहरहाल, सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसे हत्या के प्रयास के लिए दंडित किया जाना चाहिए. सामाजिक कार्यकर्ता यह भी चाहते हैं कि स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद स्कूल, राजधानी स्कूल, सुरेश कुमार, टीचर ने डस्टर मारा, टीचर ने छात्र को मारा, दिमाग का ऑपरेशन, ब्रेन सर्जरी, Hyderabad School, Rajdhani School, Student Duster, Student Hit By Duster, Suresh Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com