विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

हैदराबाद : एसआई ने पत्नी को गोली मारी, आत्महत्या की कोशिश

हैदराबाद : एसआई ने पत्नी को गोली मारी, आत्महत्या की कोशिश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्धपेट जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या की कोशिश की. यह घटना दुब्बक शहर के पुलिस क्वार्टर में हुई. दुब्बक पुलिस थाने में चित्ती बाबू एसआई के रूप में कार्यरत है. उसने अपनी पत्नी रेखा पर गोली चलाई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिसकर्मी ने उसी रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

एसआई को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया था. उसने कथित तौर पर अवसाद की वजह से यह कदम उठाया. पुलिस ने कहा कि वह एसआई की इस कार्रवाई के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था. कुछ दलित समूहों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और चित्ती बाबू को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर, Police Sub-inspector, सब इंस्‍पेक्‍टर ने पत्‍नी को मारी गोली, Sub-inspector Shot Dead His Wife
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com