विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

हैदराबाद : विद्यार्थी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में स्कूल का अधिकारी गिरफ्तार

हैदराबाद : विद्यार्थी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में स्कूल का अधिकारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद: शहर के एक निजी स्कूल के अधिकारी को एक विद्यार्थी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फीस भुगतान में विलंब को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा उसके साथ ‘बदसलूकी’ के बाद 16 वर्षीय विद्यार्थी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.

कंचनबाग पुलिस थाना के निरीक्षक के शंकर ने कहा कि स्कूल संवाददाता खाजा जेड को गिरफ्तार किया गया और उसकी पत्नी जो कि उस स्कूल की प्रधानाचार्या है, को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यहां चन्द्रयानगट्टा में उस स्कूल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थी ने बुधवार को सीलिंग पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली. उसके परिजनों ने एक शिकायत में फीस भुगतान में विलंब को लेकर लड़के का उत्पीड़न करने का स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, विद्यार्थी ने की खुदकुशी, स्कूूल अधिकारी, मामला दर्ज, बदसलूकी, Haydrabad, Andhra Pradesh, Student Suicide, School Officer, Case Ragistered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com