विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

अपनी शादी में हवाई फायरिंग करने वाले दूल्हे ने किया आत्मसमर्पण, गिरफ्तार

अपनी शादी में हवाई फायरिंग करने वाले दूल्हे ने किया आत्मसमर्पण, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद: हैदराबाद के फलकनुमा इलाके में अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर हवा में गोलियां चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त (फलकनुमा) मोहम्मद अब्दुल बारी ने बताया कि मोहम्मद मोहसिन उर्फ इरफान ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और उसने दो अवैध हथियार एवं चार गोलियां सौंप दी. पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना 22 अगस्त की है.

एसीपी ने कहा, 'उसने कबूल किया है कि उसने 22 अगस्त को अपने निकाह के जश्न के दौरान दो अवैध हथियारों से हवा में गोलियां चलाई थीं. इन हथियारों से बस आवाज और चिंगारी निकली थी.' इरफान ने पुलिस को बताया कि एक फिल्म निर्माता ने उसे एक बिना लाइसेंस वाली रिवॉल्वर और पिस्तौल कुछ गोलियों के साथ दी थी.

कुछ स्थानीय समाचार चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें कुछ दिन पहले दूल्हा दो रिवाल्वरों से हवा में गोलियां चलाता दिख रहा है. बारी ने कहा, 'दोनों ही हथियार अवैध जान पड़ते हैं. हम हथियारों, गोलियों और वीडियो फुटेज को एफएसएल भेज रहे हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, फलकनुमा, हवा में गोलियां, शादी, Groom Arrested, हवाई फायरिंग, दूल्हा गिरफ्तार, Hyderabad, Celebratory Shots, Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com