विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2019

Olympic Test Event: फिर भी भारत ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया, लेकिन...

Olympic Test Event: फिर भी भारत ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में न्यूजीलैंड के हाथों हार गया, लेकिन...
भारतीय हॉकी टीम की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे ही मिनट में दिला दी थी बढ़त
भारत मंगलवार को मेजबान जापान से भिड़ेगा
दूसरे हाफ में नहीं मिली भारत को कामयाबी
टोक्यो:

भारतीय पुरुष हाकी टीम को बढ़त बनाने के बावजूद रविवार को यहां ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई, लेकिन बढ़त लेने के बावजूद भारत ने मुकाबला गंवा दिया. न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम क्वार्टर में जेकब स्मिथ (47वें मिनट) और सैम लेन (60वें मिनट) के मैदानी गोल की मदद से जीत दर्ज की. भारत ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में मलेशिया को 6-0 से हराया था. दूसरे मैच में हार के बाद हालांकि भारतीय टीम अंक तालिक में दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि उसे एक मैच और खेलना है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

भारत मंगलवार को मेजबान जापान से भिड़ेगा. दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और शुरुआती मिनटों में टीम हावी रही. भारत को दूसरे ही मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत को 1-0 से आगे किया. भारत को छठे मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन यह बर्बाद गया. न्यूजीलैंड की टीम दबाव में थी, लेकिन इसके बावजूद उसने भारत को मध्यांतर से पहले एक और गोल नहीं करने दिया. 

यह भी पढ़ें: इसलिए शोएब अख्तर ने लगाई जोफ्रा ऑर्चर को लताड़, रवैये पर उठाया सवाल, प्रशंसक भी नाखुश

भारत ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली. हरमनप्रीत को 42वें मिनट में भारत की बढ़त को दोगुना करने का मौका मिला लेकिन न्यूजीलैंड के गोलकीपर रिचर्ड जायस ने इसे नाकाम कर दिया.  अंतिम क्वार्टर में न्यूजीलैंड की टीम ने लय हासिल की और पूरी तरह हावी रही. न्यूजीलैंड ने 47वें मिनट में अच्छा मूव बनाया और जेकब स्मिथ ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी. बहरहाल, अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड से हार के बावजूद भारतीय टीम अभी भी फाइनल में पहुंचने की होड़ में बनी हुई है. 

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. 

भारत को इसके बाद कुछ और मौके मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. मैच में जब एक मिनट से भी कम का समय बचा था तब न्यूजीलैंड ने सैम लेन की बदौलत एक और गोल दागकर जीत दर्ज की.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: