
Rani Rampal Indian Women Hockey: भारतीय हॉकी स्टार रानी रामपाल (Rani Rampal) के नाम पर रायबरेली में स्टेडियम बनाया गया है और यह सम्मान पाने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन गई. एमसीएफ रायबरेली का नाम अब‘रानीस गर्ल्स हॉकी टर्फ' रखा गया है. रानी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा की जिसमें उन्हें खिलाड़ियों से बात करते और स्टेडियम का उद्घाटन करते देखा जा सकता है. रानी ने ट्वीट किया ,‘अपनी खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम खेल में मेरे योगदान को देखते हुए रानीस गर्ल्स हॉकी टर्फ रखा गया है.'
Words seem too less to express my happiness and gratitude as I share that the MCF Raebareli has renamed the hockey stadium to “Rani's Girls Hockey Turf “to honour my contribution to hockey. pic.twitter.com/sSt59EwDJA
— Rani Rampal (@imranirampal) March 20, 2023
उसने कहा ,‘मेरे लिये यह भावुक और गर्व करने वाला पल है. अपने नाम पर हॉकी स्टेडियम वाली मैं पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हूं. मैं इसे भारतीय महिला हॉकी टीम को समर्पित करती हूं और उम्मीद करती हूं कि यह अगली पीढी को प्रेरित करेगा'
It is a proud and emotional moment for me as I become the first woman hockey player to have a stadium to my name. I dedicate this to the Indian women's hockey team and I hope this inspires the next generation of women hockey players! pic.twitter.com/CFL2ePK4sb
— Rani Rampal (@imranirampal) March 20, 2023
रानी ने इस साल की शुरूआत में भारतीय टीम में वापसी की.इससे पहल उन्होंने 2021 . 22 में एफआईएच प्रो लीग खेला था जिसमें उन्होंने 250 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किये. टोक्यो ओलंपिक के बाद से चोटों से जूझ रही रानी विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में नहीं थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय XI में बदलाव की संभावना, दो खिलाड़ी होंगे बाहर तो इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं