कोविड 19 के चलते यहां साइ सेंटर के भीतर ही अभ्यास कर रही भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम सुरक्षित माहौल में तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी से खुश है. चौतरफा माहौल कोरोनावायरस (coronavirus) का बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद दोनों टीमों के कप्तानों सहित सभी खिलाड़ी खुश हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण के इस केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. यहां अभ्यास की सारी सुविधायें उपलब्ध है और कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता. बता दें कि इस साल जापान में होने वाले ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर हॉकी इंडिया ने चरणबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन किया है. यह आयोजन दोनों टीमों के लिए होता है और प्रशासन टीमों को तैयार करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा.
Say hello to Nivedita, Indian Women's Hockey Team's physiotherapist!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 20, 2020
She is the force that keeps the health of our #IndianEves in check!#IndiaKaGame pic.twitter.com/2UPukUd5XE
यह भी पढ़ें: HOCKEY: कोरोना वायरस के कारण अजलन शाह कप टूर्नामेंट स्थगित
पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘कोविड 19 से हमारे अभ्यास सत्र पर कोई असर नहीं पड़ा. हम लगातार अपने हाथ धो रहे हैं और तापमान की जांच भी नियमित तौर पर हो रही है. हमें पूरा सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है''
यह भी पढ़ें: मैरी कॉम ने सेल्फ आइसोलेशन प्रोटोकॉल तोड़ा..
महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि यहां साई परिसर में ऐसी सुविधा है. सभी कड़ी मेहनत कर रहे हें ताकि हॉकी टीम ओलिंपिक की तैयारी जारी रख सके'
VIDEO: काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी . उन्होंने कहा, ‘हमारी सेहत की रोज जांच हो रही है. हम एहतियात के सारे उपाय कर रहे हैं. साई सेंटर के अधिकारी हमारी पूरी मदद कर रहे हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं