विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

World Suicide Prevention Day: कैसे पहचानें कि कोई हल्‍के स्‍ट्रेस में है या गहरे डिप्रेशन में, इन संकेतों और लक्षणों से लगाएं पता

World Suicide Prevention Day 2022: प्रत्येक साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है. कई बार स्ट्रेस और डिप्रेशन में भी फर्क समझ पाना मुश्किल होता है. यहां आपकी मदद के लिए आसान भाषा में बताया गया है.

World Suicide Prevention Day: कैसे पहचानें कि कोई हल्‍के स्‍ट्रेस में है या गहरे डिप्रेशन में, इन संकेतों और लक्षणों से लगाएं पता
World Suicide Prevention Day: प्रत्येक साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है.

World Suicide Prevention Day 2022: आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, 2019 में 138,000 से अधिक भारतीयों की आत्महत्या से मृत्यु हुई. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, मानसिक विकारों के आसपास का कलंक लोगों को उपचार उपलब्ध होने पर भी मदद लेने से रोकता है. मानसिक विकार से प्रभावित लगभग दो-तिहाई लोग स्वास्थ्य पेशेवर की मदद नहीं लेते हैं. कलंक ने आत्महत्या के बारे में विभिन्न भ्रांतियों और मिथकों को भी जन्म दिया है जिससे आम लोगों की समझ सीमित हो गई है. कई बार स्ट्रेस और डिप्रेशन में भी फर्क समझ पाना मुश्किल होता है. यहां आपकी मदद के लिए आसान भाषा में बताया गया है.

क्‍या होता है साक्‍लोजिकल फर्स्‍ट एड? डिप्रेशन से जूझ रहे व्यक्ति के लिए क्यों जरूरी है, जानिए

डिप्रेशन के संकेत और लक्षण | Signs And Symptoms Of Depression

  • चिड़चिड़ापन
  • थकान महसूस करना
  • निराशा महसूस करना
  • दोषी या बेकार महसूस करना
  • अत्यधिक दुखी महसूस करना
  • ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होना
  • प्रेरणाहीन महसूस करना
  • अकेला रहना चाहते हैं
  • दूसरों के साथ सहानुभूति खोना
  • धीरे-धीरे चलना या बोलना
  • मौत या आत्महत्या के बारे में सोच
  • नींद के पैटर्न में बदलाव
  • सामान्य से अधिक या कम खाना

स्ट्रेस आपको कैसे महसूस करवा सकता है? | How Can Stress Make You Feel?

चिड़चिड़ापन, क्रोधित
अधिक बोझिल
चिंतित, नर्वस या भयभीत
लगातार विचारों का मन में चलना
अवसादग्रस्त
जीवन में रुचि नहीं
सेंस ऑफ ह्यूमर खोना
भय की भावना
चिंतित या तनावग्रस्त
अकेला

युवाओं में इन 4 कारणों से बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले, जानें सुसाइड से बचाव के 5 तरीके

माइल्ड स्ट्रेस और डिप्रेशन में फर्क | Mild Stress And Depression  

डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी है. जबकि स्ट्रेस लगभग सभी को कभी न कभी हो ही जाता है. अगर 2 हफ्तों तक उदासीनता, कुछ पसंद न आना, खुशी न होना, जो चीजें पसंद थी उनमें भी खुशी न मिलना, किसी से उम्मीद न होना, जीवन के बारे में नकारात्मकता, भूख और नींद पर असर होना, ध्यान केंद्रित न कर पाना जैसे लक्षण दिखाई दें तो ये डिप्रेशन के लक्षण हो सकते हैं. स्ट्रेस सबकी जिंदगी में आता और जाता रहता है जैसे एग्जाम का स्ट्रेस, रिलेशनशिप का स्ट्रेस आदि.

Suicidal ख्‍याल आएं तो क्‍या करें! कैसे बचाएं अपनों को...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com