सर्दियों में खाने पीने की कोई कमी नहीं होती, भरपूर सब्जियां और फल मौजूद होते हैं. इसके साथ ही ये मिठाइयों और दावतों का सीजन भी बन ही जाता है. सेहतमंद फल और सब्जियों के बीच भी इन दावतों से बच पाना आसान नहीं होता. क्योंकि सर्दियों के मौसम में जी भर कर खाने का मन करता है. कुछ गर्मागर्म मिल जाए तो फिर बात ही क्या है. हालांकि अपनी सेहत की खातिर खुद पर काबू रखना भी जरूरी होता है. इसलिए सर्दियों में कुछ चीजों को कम से कम खाना ही अच्छा है और अगर दूर ही रह सकें तो उससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.
ठंड में न करें इन चीजों का ज्यादा सेवन- Do Not Consume These Things In Winter:
1. रिफाइंड शक्कर से बनी चीजें
सर्दियों में रिफाइंड शुगर से बनी चीजें काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इसकी वजह से आप इंफ्लेमेशन के शिकार हो सकते हैं साथ ही आपकी इम्यूनिटी पर भी इन चीजों का असर पड़ता है. कमजोर इम्यूनिटी होने पर आप आसानी से मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. मीठा खाने का मन करे, तो रिफाइंड शुगर से बनी चीजों की जगह मौसमी फलों को चुनें.
नींद न आने से परेशान हैं तो शरीर में हो सकती है Vitamin D की कमी, जानें डेली कितने मिनट सेंकें धूप
2. तली हुई चीजें
सर्द हवाओं के बीच गर्मागर्म कचौड़ी, समोसे या ब्रेड पकौड़े मिल जाएं तो बात ही क्या है. चटोरी जुबान पर काबू कर पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस चीजों को टूट कर खाने से पहले ये ध्यान रखें कि सर्दियों में मेटाबॉलिक रेट बहुत कम होता है. ऐसा खाना आप जी भर खा तो सकते हैं, उसके बाद काम करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये खाना आपको भारीपन का अहसास करा सकता है.
3. छाछ
छाछ अगर गर्मियों में पिया जाए तो एक बेहतरीन ड्रिंक है जो डाइजेशन को भी ठीक रखता है. लेकिन सर्दियों में ठंडे ठंडे छाछ को पीने से सर्दी आसानी से जकड़ सकती है.
4. ठंडे मिल्क शेक्स
सेहत के लिए दूध से बेहतर कुछ नहीं. लेकिन सर्दियों में ठंडे और फ्लेवर्ड मिल्क से बचना अच्छा होगा. इनकी जगह हल्दी, बादाम या केसर जैसी चीजें डालकर गर्म या गुनगुना दूध पिएं. ये सेहत के लिए फायदेमंद होगा और मौसमी बीमारियों से भी बचा सकता है.
5. मूंगफली की चिक्की
गुड़ और मूंगफली की चिक्की का भी सर्दियों में शिद्दत से इंतजार होता है. लेकिन इसे भी कम से कम खाना ही बेहतर होगा. ये चिक्की कैलोरी से भरपूर होती है जो ज्यादा खाने पर बहुत आसानी से वजन बढ़ा सकती है. वजन पर काबू रखना है तो मूंगफली और गुड़ की चिक्की को कम ही खाना मुनासिब होगा.
6. कोल्ड ड्रिंक और मार्केट के बने फ्रूट जूस
कोल्ड ड्रिंक तो सर्दी या गर्मी दोनों में ही सेहत के लिए अच्छे नहीं होते. मार्केट में मिलने वाले रेडिमेड फ्रूट जूस भी न पिएं. ये फ्रूट जूस शुगर से लबरेज होते हैं जो फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनका ठंडा तापमान सर्दी जुकाम का कारण भी बन सकता है.
7. प्रीजर्व्ड फूड
पैकेज्ड या प्रीजर्व्ड फूड सेहत के लिए बहुत नुकसानदायी हो सकता है. प्रीसर्व होने की वजह से इनमें मौजूद न्यूट्रिशन का तो लॉस हो ही जाता है. इसके अलावा कई लोगों को इस तरह के फूड्स से एलर्जी भी हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं