विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

Mustard Oil For Hair Growth: लंबे, काले और डैंड्रफ फ्री बालों के लिए लगाएं सरसों का तेल, जानें कब और कैसे है लगाना

How to Use Mustard Oil: प्रीकंडीशनिंग, हमारे बालों के लिए सबसे अच्छी होती है! जी हां, यह एक ऐसी चीज है जो हर तरह के बालों को फिट रखती है. बालों को नेचुरली तौर पर मॉश्चराइज रखना बालों की सेहत के लिए अच्छा होता है.

Mustard Oil For Hair Growth: लंबे, काले और डैंड्रफ फ्री बालों के लिए लगाएं सरसों का तेल, जानें कब और कैसे है लगाना
Best Hair Oil: बालों में कब लगाना चाहिए सरसों का तेल.

Best Oil For Hair: हम सभी चाहते है कि हमारे बाल सुंदर, मजबूत और काले हों, जो तभी संभव है जब हम पूरी तरह से स्वस्थ हों और साथ ही हम बालों की केयर अच्छे से करें. आज के समय में बालों से जुड़ी कई समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है फिर वो चाहे हल्के बाल हो या फिर बालों का झड़ना. आज का खानपान और लाइफस्टाइल हमारे बालों को डैमेज कर रहा है, इसलिए जरूरी है कि हम इनकी केयर अच्छे से करें और इनके लिए सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. खासकर तब जब हम बालों की स्टाइलिंग के लिए कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल करते हों, या फिर उनको कलर करवाते हैं. लगभग हर कोई बालों में किसी न किसी तरह की केमिकल स्टाइलिंग करवाता है. स्टाइल करने के बाद बाल अच्छे तो लगते हैं लेकिन इनको बनाने में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स बालों को रूखा, बेजान बना देते हैं.

Skin Tightening: हर रात को चेहरे पर इस तेल को लगाने से स्किन के निशान हो जाएंगे गायब, कसावट के साथ चमक भी आएगी

कई लोग सोचते हैं कि अगर वो बालों की स्टाइलिंग के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा करने से बाल डैमेज नहीं होंगे, लेकिन ऐसा जरूरी नही हैं. किसी भी तरह का केमिकल बालों को नुकसान पहुंचाता ही है. बाजार में मिलने वाला कोई भी प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल नहीं होता है और बाहर इतना प्रदूषण होने के कारण हमें अपने बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत होती ही है. इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बालों के लिए जो सही है वो करें न कि जो हम पसंद करते हैं.

प्रीकंडीशनिंग, हमारे बालों के लिए सबसे अच्छी होती है! जी हां, यह एक ऐसी चीज है जो हर तरह के बालों को फिट रखती है. बालों को नेचुरली तौर पर मॉश्चराइज रखना बालों की सेहत के लिए अच्छा होता है. मतलब साफ है कि बालों पर तेल लगाना उनको स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है. ऐसा हम ही नहीं बल्कि फेमस हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब कह रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि बालों में कौन सा तेल लगाएं और कब लगाएं. 

यहां देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि बालों के लिए सरसों का तेल फायदेमंद होता है. यह बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने, डैंड्रफ को खत्म करने और बालों का झड़ना रोकने में मदद करेगा. बस आपको इसे शैंपू करने से कुछ देर पहले बालों पर लगाकर अच्छे से मसाज करना है और फिर बालों को शैंपू कर लेना है. 

सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगी किचन में मौजूद ये 2 चीजें, करोड़ों में एक है ये नुस्खा !

Home Remedies For Hair Fall! फायदे की जगह नुकसान न पहुंचा दें घरेलू नुस्खे! जरूर देखें ये Video

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com