विज्ञापन

Movement Disorder: क्या होता है मूवमेंट डिसऑर्डर? जानें इसके लक्षण और कारण

Movement Disorder: मूवमेंट डिसऑर्डर में मांसपेशियों में ऐंठन, अंगों का अनावश्यक हिलाना आदि शामिल है. इसमें कई अलग-अलग विकार शामिल हो सकते हैं, और उनकी गंभीरता भी अलग-अलग हो सकती है.

Movement Disorder: क्या होता है मूवमेंट डिसऑर्डर? जानें इसके लक्षण और कारण
Movement Disorder: क्या है मूवमेंट डिसऑर्डर.

Movement Disorder Causes And Symptoms: मूवमेंट डिसऑर्डर एक तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्या है. इसमें व्यक्ति का अंगों की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रहता है. इस समस्या में हाथ या पैर का लगातार हिलाना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं. जब व्यक्ति की तंत्रिका तंत्र यानी न्यूरोलॉजिकल गड़बड़ी होती है, तो उसको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समस्या में मूवमेंट डिसऑर्डर को भी शामिल किया जाता है. इस समस्या में व्यक्ति के शरीर के अंगों का संचालन तेज या धीमा हो सकता है. इसमें व्यक्ति को कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती है. 

मूवमेंट डिसऑर्डर के लक्षण - Symptoms Of Movement Disorder: 

1. डिस्टोनिया- (Dystonia) 

डिस्टोनिया में व्यक्ति को निरंतर मांसपेशी में संकुचन महसूस होता है. इसके चलते व्यक्ति के पॉश्चर में खराबी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- सफेद बालों से हैं परेशान, तो चाय पत्ती में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, मेहंदी और डाई लगाना जाएंगे भूल

2. कंपन- (Tremors) 

कंपन शरीर के किसी अंग में हो सकती है. इस तरह की कंपन में आपका नियंत्रण नहीं होता है. यह अक्सर हाथ, बांह, पैर या सिर में हो सकती है.

3. अटैक्सिया- (Ataxia) 

अटैक्सिया में शरीर के अंगों के बीच संतुलन बनाने में परेशानी होती है. ऐसे में व्यक्ति को चलने में समस्या हो सकती है.

मूवमेंट डिसऑर्डर के कारण - Causes Of Movement Disorder: 

1. इंफेक्शन- (Infection) 

केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) को प्रभावित करने वाले संक्रमण, जैसे कि एन्सेफलाइटिस या मेनिन्जाइटिस, के कारण होने वाली सूजन ब्रेन के कार्यों में गड़बड़ी की वजह बन सकती है. जिसकी वजह से भी मूवमेंट डिसऑर्डर हो सकता है.

2. ब्रेन में चोट लगना- (Brain Injury)

ब्रेन में चोट या स्ट्रोक नर्वस सिस्टम को बाधित या प्रभावित कर सकते हैं. इसकी वजह से कुछ समय के लिए या स्थायी रूप से मूवमेंट डिसऑर्डर हो सकता है. 

3. दवा के नुकसान- (Medication Side Effects)

कुछ दवाएओं, विशेष रूप से मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को प्रभावित कर सकती हैं. 

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: