विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

हेयर बोटॉक्स कराने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें, फायदे की जगह बालों को न हो जाए ज्यादा नुकसान

Hair Botox: हेयर बोटॉक्स (Hair Botox) कई मायनों में स्किन बोटॉक्स से अलग होता है. हालांकि बालों को यंग और शाइनी बनाए रखने में ये प्रक्रिया बहुत कारगर मानी जाती है. लेकिन इसको कराने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

हेयर बोटॉक्स कराने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें, फायदे की जगह बालों को न हो जाए ज्यादा नुकसान
Hair Botox के बाद बरतें ये सावधानियां.

Hair Botox: बात जब भी बोटॉक्स की होगी, जेहन में एक ही बात आएगी कि बहुत सारे इंजेक्शन्स और दर्द झेलने के बाद अपनी उम्र से कुछ गुना कम नजर आ सकेंगे. स्किन बोटॉक्स (Skin Botox) के बारे में कुछ ऐसी ही बातें कही जाती हैं. लेकिन हेयर बोटॉक्स (Hair Botox) कई मायनों में स्किन बोटॉक्स से अलग होता है. हालांकि बालों को यंग और शाइनी बनाए रखने में ये प्रक्रिया बहुत कारगर मानी जाती है.

क्या होता है हेयर बोटॉक्स? | What Is Hair Botox?

बालों में होने वाले बोटॉक्स को फॉर्मल्डेहाइड-फ्री ट्रीटमेंट कह सकते हैं. इसमें ज्यादा केमिकल का उपयोग भी नहीं होता है. इस प्रक्रिया में कई ऐसे कंपाउंड का उपयोग होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होने के अलावा उन्हें हेल्दी और शाइनी बनाते हैं. इस प्रक्रिया से डैमेज बाल भी बेहतर होते हैं. प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन ई, पेप्टाइड, विटामिन बी, कोकोनट का तेल, ऑर्गन ऑयल जैसी चीजों को मिलाकर एक हेल्दी पेस्ट तैयार किया जाता है. जिसे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर बालों में लगाया जाता है.

हेयर बोटॉक्स के बाद सावधानी | Tips After Hair Botox

  • इस ट्रीटमेंट के बाद बालों को हार्ड शैंपू और कुछ केमिकल से वॉश करने से बचना चाहिए.
  • बालों को हर हफ्ते दस दिन में हाइड्रेटिंग मास्क से कवर करें, ताकि डीप कंडिशनिंग मिलती रहे.
  • बालों को रोज रोज हेयर ड्रायर से न सुखाएं. बालों में हीट कम से कम लगे.

Diabetes को गर्मी के मौसम में कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, इंसुलिन लेने वाले रखें खास ख्याल

हेयर बोटॉक्स के साइडइफेक्ट्स| Side Effects Of Hair Botox

  • इस ट्रीटमेंट के बाद बालों की पहले से ज्यादा केयर करने से चूके तो ट्रीटमेंट का पूरा रिजल्ट भी नहीं मिलेगा और आपका खर्च भी बेकार चला जाएगा.
  • धूप में ज्यादा एक्सपोज होने पर बाल पहले से रूखे हो सकते हैं.
  • केमिकल के गलत इस्तेमाल से बालों को होल्ड करने वाले क्यूटिकल्स फायदे की जगह नुकसानदायक हो सकते हैं.
  • बालों को तुरंत कलर कराने से हो सकता है हेयर बोटॉक्स का असर खत्म या कम हो जाए.  

Heart Attack In The Gym: Medical Diagnostic Before Starting Gym | Dr Vikas Thakran (Cardiology)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Side Effects Of  Hair Botox, Benefits Of Hair Botox, हेयर बोटॉक्स क्या है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com