अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो वजन घटाने के इन टिप्स (Weight Loss Tips) पर जरूरत गौर करें. अगर आप वाकई अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आलू चिप्स, फ्रेंच फाई, प्याज रिंग्स, हरे टमाटर का सेवन करना बंद कर दें. तला हुआ खाना और ज्यादा तली हुई सब्जियों से भी आपका वजन बढ़ा सकती हैं...
Glowing Skin Diet: स्किन पर ग्लो लाने के लिए हर रोज करें इन 4 चीजों का सेवन, चमक जाएगी स्किन!
Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करना भी जरूरी
मोटापे से हैं परेशान तो इन चीजों का न करें सेवन | How Can I Reduce My Belly Fat
1. गोभी बढ़ा सकती है मोटापा
आपको जानकर हैरानी होगी कि गोभी आपका वजन बढ़ा सकती है. जी हां गोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और ब्रोकोली वैसे तो स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है लेकिन ज्यादा मात्रा में इनके सेवन से आपका वजन बढ़ सकता है. इसलिए अगर आप वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ज्यादा गोभी के सेवन से परहेज करना चाहिए.
पाचन की हर समस्या को दूर करने के लिए ये 9 हेल्दी ड्रिंक्स हैं कमाल, रोजाना करें सेवन!
2. पैक किया हुआ सलाद
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो पैक किए हुए सलाद को खाने से बचें. पैक किया हुआ सलाद आपका वजन तो बढ़ा ही सकता है साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी घेर सकता है. पैक किए हुए सलाद में कई तरह की सब्जियां होती हैं और ट्रांस फैट की मात्रा ज्यादा होने से आपका वजन बढ़ सकता है.
Weight Loss Tips: पैक किया हुआ सलाद खाने से आपका मोटापा बढ़ सकता है 3. स्वीट कॉर्न
ज्यादातर लोगों को स्वीट कोर्न पसंद होते हैं. लेकिन आपका मोटे हैं तो इसका एक कारण स्वीट कोर्न भी हो सकता है. आप अक्सर ग्रील्ज बर्गर के साथ स्वीट कॉर्न और कोल्ड ड्रिंक पीते होगे तो यकीनन आपका बढ़ सकता है. स्वीट कॉर्न में स्टार्च की मात्रा काफी ज्यादा होती है. स्वीट कोर्न ब्लड शुगर लेवल को भी बढ़ा सकता है.
ये 4 आयुर्वेदिक हर्ब्स हाई ब्लड प्रेशर को नेचुरल तरीके से करेंगी कम, हमेशा कंट्रोल में रहेगा बीपी!
4. आलू
सभी जानते हैं कि आलू में कार्बोहाइट होने से यह आपका वजन बढ़ा सकता है. इसलिए आलू का सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए. आलू में भी स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी ज्यादा होती है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
क्या आप भी फेंक देते हैं चावल का पानी? अब से न करें ऐसा, रोजाना पीने से स्वास्थ्य को मिलते हैं 7 शानदार फायदे!
सुबह की अकड़न दूर करने और दिनभर ऊर्जावान रहने के लिए हर किसी को रोजाना करने चाहिए ये 5 योगासन!
रात को बिस्तर में जाने से पहले गुनगुने पानी के साथ करें गुड़ का सेवन, होंगे ये 6 जबरदस्त फायदे!
डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए जानें कैसे बनाएं डाइट चार्ट, इन चीजों का रखें ध्यान!
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोज सुबह जरूर करें ये 5 काम, आसानी से बूस्ट होगा इम्यून सिस्टम!