इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद को कितना ही कवर रखें या सनस्क्रीन लगाकर ही घर से निकलें आपको शरीर धूप के संपर्क में आएगा ही. ऐसे में आप धूप से खुद को बचाए रखने के लिए कई जुगाड़ लगाते हैं. कभी खुद को पूरी तरह से कपड़ों में लपेट लेते हैं तो कभी बैग से बड़ा छाता लेकर पूरे दिन घूमना. जब त्वचा लंबे समय तक धूप के संपर्क में आती है तो यह मेलेनिन बनाना शुरू कर देती है. ऐसे में पिग्मेंट जो आपकी त्वचा को रंगत देते हैं और धूप से बचाते हैं यूवी किरणों से प्रभावित होने शुरू होते हैं.
इस तरह का जिद्दी टैन जल्दी पीछा नहीं छोड़ता. क्रीम और अन्य कॉस्मेटिक उत्पाद हैं जो टैन से आपको छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इन उत्पादों के लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है, तो क्यों न किए जाएं कुछ घरेलू उपचार. और अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो हम हैं न आपकी मदद करने के लिए...
यहां हैं ऐसे 7 आसान से घरेलू नुस्खे जो स्किन टैन को दूर करने में करेंगे आपकी मदद-
किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है वायु प्रदूषण, क्या हैं इससे बचने के उपाय...
1. लस्सी (Buttermilk)
अगर आप जिद्दी सन टैन से निपटना चाहते हैं तो अपनी त्वचा पर कुछ लस्सी या छाछ का इस्तेमाल करें. छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी त्वचा की ऊपरी परत, एपिडर्मिस को प्राकृतिक रूप से बनाए रखने में मददगार साबित होता है. यह टैन स्किन को दूर करेगा और त्वचा को बनाएगा एकदम फ्रेश और चमकदार. कई शोध इस बात को साबित कर चुके हैं कि लैक्टिक एसिड से त्वचा में मेलेनिन को कम किया जा सकता है. यह आपको कोलेजन के स्तर को बढ़ावा देने में भी मदद करता है जो त्वचा लोच में सुधार करता है.
3. शहद, संतरा और योगर्ट (Honey, orange and yogurt)
संतरों के छिलके धूप से जली त्वचा पर जादूगर की तरह काम करते हैं. इसके लिए आपको करना बस यह है संतरे के सूखे छिलकों को पीस लें और इसमें शहद और योगर्ट मिला कर पेस्ट तैयार कर लें. इसे त्वचा पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो इसे पीलऑफ करें. अच्छे नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें.
4. तरबूज (Crushed watermelon)
जी हां, तरबूज भी आपको टैनसे छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए आपको तरबूज को क्रश कर सीधा त्वचा पर लगाना होता है. कई शोध इस बात को साबित कर चुके हैं कि इसे खाने और त्वचा पर अप्लाई करने दोनों ही तरीकों से यह त्वचा के लिए लाभदायक होता है. तो अगर आप भी उठाना चाहते हैं इससे लाभ तो तरबूज को क्रश कर इसे चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं.
ओरल सेक्स से होता है इन STD का खतरा... भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं