
Summer Skin Care: गर्मियों में तेज धूप, गर्म हवाएं और प्रदूषण त्वचा को प्रभावित करते हैं, जिससे टैनिंग, धूल और मिट्टी चेहरे पर जम जाती है और स्किन डल दिखने लगती है. इस मौसम में त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने के लिए घरेलू उपाय सबसे अच्छे होते हैं. एक खास प्राकृतिक फेस मास्क आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है, जिससे टैनिंग कम होगी, स्किन डीप क्लीन होगी और नमी बरकरार रहेगी. इस लेख में हम आपको बताएंगे सबसे असरदार घरेलू फेस मास्क, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आपकी स्किन के लिए यह मास्क क्यों फायदेमंद है!
सबसे असरदार घरेलू फेस मास्क (Most Effective Homemade Face Masks)
1. बेसन और दही मास्क
बेसन डेड स्किन हटाने और दही त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है. 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
यह भी पढ़ें: पेट की सफाई कैसे करें? अपनाएं ये प्राकृतिक आंत सफाई के तरीके, कब्ज, गैस और पेट फूलने से मिलेगी निजात
2. टमाटर और नींबू मास्क
टमाटर टैनिंग हटाने और नींबू स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है. 1 टमाटर का रस निकालें और उसमें 1 चम्मच नींबू मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
3. एलोवेरा और हल्दी मास्क
एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. 2 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
फेस मास्क लगाने के फायदे (Benefits of Face Mask)
टैनिंग कम होती है और स्किन ग्लो करती है. धूल-मिट्टी हटती है और स्किन साफ होती है. त्वचा हाइड्रेट होती है और सॉफ्ट महसूस होती है.
यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने के लिए घर पर करें ये 5 एक्सरसाइज, 15 दिन में दिख सकता है असर
अगर आप गर्मियों में स्किन को हेल्दी और चमकदार रखना चाहते हैं, तो इन घरेलू फेस मास्क को आजमाएं। ये नेचुरल और असरदार उपाय हैं, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाएंगे.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं