विज्ञापन

'तुमसे शादी करके मेरी लाइफ बर्बाद हो गई', अक्‍सर ऐसी शिकायतें करती हैं वाइफ, एक्सपर्ट से जानें रिलेशनिशप बेहतर करने के उपाय

शादी ऐसा रिश्ता है जिसे समझना और संभालना आसान नहीं है. कई कपल शादी के बाद समस्याओं का सामना करते हैं. उम्मीदें पूरी नहीं होने पर ताने और शिकायतें शुरू हो जाती है. ऐसे में एक्सपर्ट के ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

'तुमसे शादी करके मेरी लाइफ बर्बाद हो गई',  अक्‍सर ऐसी शिकायतें करती हैं वाइफ, एक्सपर्ट से जानें रिलेशनिशप बेहतर करने के उपाय
अगर वाइफ को आपसे शिकायत तो एक्सपर्ट से जानिए रिलेशनिशप बेहतर करने के उपाय.

How to resolve wife's complaints about relationship; शादी ऐसा रिश्ता (Relationship) है जिसे समझना और संभालना आसान नहीं है. आज के समय में लाइफ की कॉमपेक्सिटी इसे और मुश्किल बना रही है.  कई कपल शादी के बाद समस्याओं (Relationship Problems)  का सामना करते हैं. वे एक दूसरे की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाते हैं और शुरू हो जाता है तानों का सिलसिला. अक्सर पत्नियों को पति से कई तरह की शिकायते होती हैं और वे अपनी परेशानियों के कारण पति को यह कहकर ताना देने से नहीं चूकती हैं कि तुमसे शादी करके मेरी लाइफ बर्बाद हो गई, अगर आपकी वाइफ को भी है आपसे इस तरह की शिकायत (Marital Issue) और सच में उसकी परेशानियों का हल चाहते हैं तो सबसे पहले ये समझना होगा कि उसे किन बातों से परेशानी हो रही है.

आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको वाइफ की ये शिकायत दूर (Tips to resolve wife's complaints) करने में मिल सकती है मदद और पति पत्नी (Husband-Wife) का रिश्ता बेहतर करने में मदद मिल सकती है.

पत्नी की शिकायतों को दूर करने में मददगार टिप्स (Tips to resolve wife's complaints)

बात करें

किसी भी रिश्ते में खुली और इमानदारी बातचीत सबसे जरूरी होती है. अक्सर नाराजगी में लोग आपस में बात करना बंद कर देते हैं. वाइफ से गंभीरता से उसकी परेशानियों और फीलिंग के बारे में बात करें. उसे इस बात के लिए इंकरेज करें कि वह अपनी बातें आपसे खुलकर करें. इससे आपको सही परेशानी का समझने में मदद मिलेगी और तब ही आप उसे दूर करने के लिए काम कर पाएंगे.

Also Read: क्‍या सुबह खाली पेट क्या चाय-कॉफी पीने से बढ़ता है पेट और आंतों के कैंसर का खतरा?

अपने आप को बेहतर बनाएं

एक बेहतर पार्टनर बनने के लिए आप अपने आप को बेहतर बनाएं. हर व्यक्ति अपने पार्टनर के रूप में एक बेहतर इंसान को चाहता है. इसमें बातचीत करने का तरीका, समझदारी जैसे गुण शामिल होते हैं. एक बेहतर इंसान ही बेहतर पार्टनर हो सकता है.

तारीफ करें

वाइफ के प्रति समय समय पर प्यार दिखाना और उसकी तारीफ करना की आदत बनाएं. रिश्ते को बेहतर करने में आपसी दया जैसे पार्टनर के बीमार पड़ने पर उसकी देखभाल या उसके किसी बात से दुखी रहने पर उसका साथ देना, बहुत काम आता है. इससे पति पत्नी के बीच रिश्ता गहरा होता है और दोनों के बीच भरोसा बढ़ता है.

धीरज रखें

पति पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत बनने में समय लगता है. इसलिए रिजल्ट के लिए धीरज रखें. कोई भी चीज एक दो दिन में नहीं होती है. दो अलग अलग इंसान को एक साथ रहने में एक दूसरे के साथ एडजस्ट करने और एक दूसरे को समझने में कुछ समय लगता है.

Also Read: एचआईवी वायरल लोड का क्या मतलब है? कैसे होती है इसकी पहचान और निगरानी, क्या है इलाज

रिश्ते में समस्याओं की पहचान

पति पत्नी के रिश्ते में परेशानी के कारणों की पहचान करना जरूरी है. रिश्ते में तनाव के कई कारण हो सकते हैं. इनमें भरोसे की कमी, सम्मान की कमी या एक दूसरे के साथ रहने में हो रही परेशानी जैसे कोई आदत शामिल हो सकती है. सबसे पहले इसकी पहचान करना जरूरी है.

एक्सपर्ट से सलाह

अगर समस्या इतनी गंभीर हो कि रिश्ता खतरे में हो और आप इससे बार नहीं निकल पा रहे हों तो ऐसी स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. एक्सपर्ट आपकी मदद कर सकता है और दोनों के बीच बेहतर बातचीत के जरिए समस्याओं का हल सुझा सकता है. रिश्ते को बेहतर करने के लिए पति पत्नी दोनों के पहल की जरूरत होती है. इसके लिए अपने आप के बेहतर बदलाव करने और एक्सपर्ट की मदद काम आ सकती है.

इन उपायों की मदद से आप अपने रिश्ते को बेहतर कर सकते हैं और वाइफ की शिकायतों को दूर कर सकते हैं. छोटी छोटी शिकायतों के दूर हो जाने पर आराम से बड़ी परेशानियों पर बात की जा सकती है और उन्हे दूर करने के प्रयास किए जा सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com