बॉलीवुड के फिल्म निर्माता हरीश शाह (Filmmaker Harish Shah) का आज सुबह 6.00 बजे मुम्बई में उनके घर पर निधन हो गया. वे 76 साल के थे. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और तनुजा (Tanuja) को लेकर बनी और 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'मेरे जीवन साथी' (Mere Jeevan Saathi) ने उन्हें बॉलीवुड में नया मुकाम दिलाया था. खबरों के अनुसार हरीश शाह लंबे समय से गले के कैंसर (Throat Cancer) से जंग लड़ रहे थे.
गले का कैंसर हर साल भारत में सैंकड़ों लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है. क्या आप जानते हैं कि गले का कैंसर क्या है, गले के कैंसर के कारण क्या हैं, गले के कैंसर के लक्षण या शुरुआती लक्षण क्या हैं और इनसे क्या लगे के कैंसर से बचाव के उपाय भी हैं, क्या इससे बचा जा सकता है. तो जानिए हर सवाल का जवाब...
गले या मुंह के कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय (Throat Cancer: Causes, Signs and Symptoms)
गले के कैंसर के कारण (Throat Cancer: Causes)
1. तंबाकू का सेवन
2. एल्कोहल व निकोटीन का साथ सेवन
3. ह्यूमन पेपीलोमा वायरस का संक्रमण
4. केमिकल डस्ट
5. विटामिन बी व डी की कमी
6. असंतुलित खानपान
7. जीईआरडी
वगैरह इसके कारणों में शामिल हो सकते हैं.
गल के कैंसर के लक्षण (Signs and Symptoms of Throat Cancer)
- खांसी
- कान में दर्द
- गले में दर्द व खराश
- मुंह, गाल व जीभ में घाव ठीक नहीं होना
- गले में जकड़न महसूस होना
- मुंह में तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक घाव
- आवाज में भारीपन आना या किसी तरह का बदलना होना
- खाना निगलने में परेशानी होना
- नींद में परेशानी
- तेजी से वज़न कम होना
वगैरह इसके लक्षणों में शामिल हो सकते हैं.
गले के कैंसर से बचाव के उपाय (How to Prevent Throat Cancer)
गले, मुंह या जीभ के कैंसर से बचाव के लिए निम्न उपाय अपनाएं सकते हैं.
- धूमपान न करें.
- शराब का सेवन न करें.
- व्यायाम करें.
- संतुलित आहार लें.
अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं