राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को गले का कैंसर (Throat Cancer) हो गया है और इस बात की जानकारी उनके बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया के जरिये थी. ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में बताया था कि बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्टेज में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीटर पर राकेश रोशन की अच्छी सेहत की कामना की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा हैः "प्रिय ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी की अच्छी सेहत की कामना करता हूं. वे फाइटर हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस चुनौती से पूरे साहस के साथ निबटेंगे." इस तरह पीएम मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का मनोबल बढ़ाया है.
Dear Hrithik, praying for the good health of Shri Rakesh Roshan Ji. He is a fighter and I am sure he will face this challenge with utmost courage. @RakeshRoshan_N https://t.co/Z0IaYSS4A4
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2019
ऋतिक रोशन ने अपनी पोस्ट में बताया है कि आज उनके पापा की गले की सर्जरी है और सर्जरी के दिन भी उन्होंने अपना जिम सेशन मिस नहीं किया. ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें दोनों जिम में हैं और एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के साथ इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं और उन्होंने फोटो के साथ लिखा हैः 'आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा...जानता था कि सर्जरी के दिन भी वे अपनी जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे. वे मेरी जिंदगी सबसे मजबूत इंसानों में से हैं. उन्हें गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of the throat) है, और यह शुरुआती स्टेज में है. कुछ हफ्ते पहले इस बारे में पता चला था. वह पूरे जोश में हैं और आज वे उस बीमारी से लड़ने जा रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम खुशकिस्मत हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला.'
69 वर्षीय राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में 'घर घर की कहानी' से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में 'खुदगर्ज' फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी. राकेश रोशन 'खून भरी मांग', 'कोयला' और 'करण अर्जुन' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं