विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

आंखों में ये 3 बदलाव हार्ट अटैक होने का देते हैं संकेत, जानें आंखों में किस वजह से दिखते हैं ये लक्षण

हार्ट अटैक होने से पहले किसी की आंखों में भी इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यहां 3 ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए.

आंखों में ये 3 बदलाव हार्ट अटैक होने का देते हैं संकेत, जानें आंखों में किस वजह से दिखते हैं ये लक्षण
Heart Attack Sign: हार्ट शरीर के सभी अंगों तक ब्लड पहुंचाने में मदद करता है.

सर्दियां में हार्ट रिलेटेड प्रोब्लम्स का खतरा ज्यादा होता है. ठंड के महीने और सर्द हवाएं आपके दिल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं. कई पुरानी हार्ट रिलेटेड कंडिशन में से एक जो सर्दी के मौसम में बढ़ सकती है वह है हार्ट अटैक. हार्ट जो शरीर के सभी अंगों तक ब्लड पहुंचाने में मदद करता है और जरूरी फंक्शन्स को एक्टिव रखता है. ये टेंपरेचर गिरने पर प्रभावित हो सकता है. ज्यादातर हार्ट अटैक के लक्षण सीने में दर्द और बेचैनी से जुड़े होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक के कुछ लक्षण आंखों में भी दिखाई देते हैं. यहां उन्हीं के बारे में बताया गया है.

हार्ट अटैक के लक्षण जो आपकी आंखों में दिखाई दे सकते हैं:

1. अचानक धुंधलापन

हार्ट डिजीज होने पर हार्ट को शरीर में ब्लड पंप करने में कठिनाई हो सकती है. इस कम ब्लड फ्लो के कारण प्रभावित होने वाले कई अंगों में से एक आपकी आंखें हैं. ऑप्टिक नर्व्स में ब्लड फ्लो की कमी के कारण आपको आंखों की रोशनी के कमजोर होने या धुंधलापन का अनुभव हो सकता है. अगर आपको अचानक आंखों की रोशनी में बदलाव नजर आने लगे तो दोनों आंखों में धुंधलापन का अनुभव होता है, खासतौर से सीने में दर्द या सांस की तकलीफ के साथ तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें.

ये भी पढ़ें: सौंफ का पानी पीने के फायदे ही नहीं नुकसान भी है भयानक, जानिए किन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन

2. पुतलियां में बदलाव

आने वाले हार्ट अटैक के कई चेतावनी संकेतों में से एक जो आपकी आंखों में दिखाई दे सकता है वह है आपकी आंखों की पुतलियों के आकार में बदलाव. आम तौर पर आपकी पुतलियां लाइट रिएक्शन में सिकुड़ती और फैलती हैं. हालांकि, जब आपको दिल का दौरा पड़ने का खतरा होता है तो उन्हें कंट्रोल करने वाली नसों को नुकसान होने के कारण एक पुतली दूसरे से बड़ी हो सकती है.

3. आंखों के आसपास पीले रंग के उभार

अगर आप अपनी आंखों के पास कोई असामान्य पीला उभार देखते हैं, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. ये फैटी सेल्स होते हैं जो हाई कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज के बढ़ते जोखिम से जुड़े हो सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com