विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

How To Clean Water: बरसात के मौसम में बढ़ जाती है दूषित पानी की समस्या, जानें पीने के पानी को साफ करने के कुछ आसान घरेलू तरीके

How To Clean Water: लोग फिल्टर और आरओ मशीन के जरिए पानी साफ करते हैं, लेकिन अगर ये मशीनें आपके पास उपलब्ध नहीं तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर पानी साफ कर सकते हैं.

How To Clean Water: बरसात के मौसम में बढ़ जाती है दूषित पानी की समस्या, जानें पीने के पानी को साफ करने के कुछ आसान घरेलू तरीके
How To Clean Water: बारिश के दिनों में इस तरह साफ करें पीने का पानी.

बारिश के दिनों में संक्रमण का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है, इसका एक बड़ा कारण है दूषित पानी. बारिश के मौसम में वर्षा जल कई बार पाइप लाइन में प्रवेश कर जाता है, जिससे पीने का पानी दूषित हो जाता है. ये दूषित पानी हमारे सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है. संक्रमण के साथ ही किडनी और लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लोग फिल्टर और आरओ मशीन के जरिए पानी साफ करते हैं, लेकिन अगर से मशीनें आपके पास उपलब्ध नहीं तो आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर पानी साफ कर सकते हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं. जरूरी नहीं कि बारिश के दिनों में आप सिर्फ पैकेज्ड वॉटर का ही इस्तेमाल करें आप नल से आने वाले पानी को भी साफ कर इसे पी सकते हैं. इन आसान टिप्स के जरिए आप भी बारिश के मौसम में दूषित पानी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


इन तरीकों से साफ करें पानी- Clean water in these ways:

पानी को उबाल और छान कर पीएं
पानी को उबालकर उसे कीटाणुरहित करना एक पारंपरिक तरीका है, जो आज भी कारगर है. इसके लिए पीने के पानी को किसी बड़े बर्तन में रखकर उसे गर्म करें. जब पानी पूरी तरह से गर्म होकर उबलने लगे तो उसे लगभग 5-7 मिनट तक उबलने दें, फिर गैस बंद कर, पानी को ठंडा करने के लिए रख दें. ठंडा होने पर आप पानी को किसी सूती कपड़े से छान लें और इस पानी को पीएं, इस तरह पानी में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य संक्रामक तत्व खत्म हो सकते हैं.  

Organ Donation: क्या है ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन..? कैसे करता है ये काम...

फिटकरी आएगी काम-
फिटकरी भी पानी को साफ करने का काम करती है, इसके लिए स्वच्छ हाथों से फिटकरी को लेकर पानी के बर्तन के अंदर घूमा दें. जब बर्तन में रखा पानी हल्का सफेद दिखने लगे तो फिटकरी घुमाना बंद कर दें. फिटकरी को किसी साफ सूती कपड़े में लपेट कर भी पानी में घूमा सकते हैं. इस तरह पानी में मौजूद गंदगी बर्तन के बेस में बैठ जाती है और पानी साफ हो जाता है. 

ब्लीच-
पानी साफ करने के लिए यूज होने वाले ब्लीच में कोई स्मेल, कलर या कोई अन्य चीज नहीं मिली होनी चाहिए. इसका इस्तेमाल काफी संभल कर किया जाना चाहिए.  

भारत में मिला Monkeypox का पहला केस, यूएई से Kerala आया शख्स, जानें मंकीपॉक्स का लक्षण और इलाज

lemon has bleaching properties

पानी साफ करने के लिए यूज होने वाले ब्लीच में कोई स्मेल, कलर या कोई अन्य चीज नहीं मिली होनी चाहिए.Photo Credit: iStock



क्लोरीन-
क्लोरीन का यूज करके भी पानी को साफ किया जा सकता है. मार्केट में क्लोरीन की गोलियां आसानी से उपलब्ध होती हैं, इन्हें वॉटर डिसइन्फेक्शन टैबलेट्स भी कहते हैं, इसे पानी में मिलाकर उसे साफ किया जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि टैबलेट डालने के बाद पानी को आधे घंटे तक यूज न करें. 

COVID-19 के कारण एक साल में 22 प्रतिशत तक घटी HIV Testing, 11 प्रतिशत लोग नहीं करा पाए इलाज

How Much Vitamin D | Vitamin-D Side Effects: खतरनाक है विटामिन डी की ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com