विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

फिर लौट कर आएगा बिछड़ा यार... जानें पार्टनर को कैसे मनाये?

मेच्यॉरिटी दिखाते हुए पहले रिश्ते और साथी के मिजाज को समझें उसके बाद ही दोबारा अप्रोच करें. और अगर आपको लगता है कि ये रिश्ता किसी छोटी गलतफहमी से टूटा था, तो ये मौका है उसे सही करने का और रूठे हुए प्यार को मनाने का...

फिर लौट कर आएगा बिछड़ा यार... जानें पार्टनर को कैसे मनाये?
Anger and Frustration in a Relationship: एक दूसरे को वक्त दें.

Relationship Tips: क्‍या आपका दिल किसी ने चुरा लिया है, दिल तक तो ठीक है, पर अगर वो आपसे नजरें भी चुराते हैं, तो ठीक नहीं. दिन-रात अगर आप उन्‍हीं के ख्‍यालों में हैं, लेकिन वो हैं कि आपसे अभी तक नाराज हैं और ब्रेकअप के बाद से अभी तक लौट कर नहीं आएं हैं. तो आजमाइए कुछ नुस्‍खे और फिर से पा लीजिए अपना प्‍यार. लेकिन उससे पहले यह समझना जरूरी है कि आप दोनों के बीच का रिश्ता वाकई उतना गहरा है भी या नहीं और वह इस रिश्ते में रहना भी चाहता है या नहीं. मेच्यॉरिटी दिखाते हुए पहले रिश्ते और साथी के मिजाज को समझें उसके बाद ही दोबारा अप्रोच करें. और अगर आपको लगता है कि ये रिश्ता किसी छोटी गलतफहमी से टूटा था, तो ये मौका है उसे सही करने का और रूठे हुए प्यार को मनाने का...

नाराज पार्टनर को कैसे मनाएं, यहां है फुलप्रूफ टिप्स

1. करें कमी महसूस

बहुत जरूरी है कि आप जिसे प्‍यार करते हैं वह आपकी कमी हर पल महसूस करे. प्‍यार में अक्‍सर यह बेबसी महसूस होती है कि आप जिसे प्‍यार करते हैं वह कितना ही पास रहे हमेशा दूरियां सी महसूस होती हैं. ऐसा लगता है कि वह हमेशा हाथ  थामें साथ रहे... कुछ इसी बेबसी और प्‍यार के अहसास को आपको उनके अंदर फिर से भरना होगा. अपने साथी को इस बात का अहसास कोशिश कीजिए कि आपका एक्स आपकी कमी महसूस करे. आप उन्हे कन्विन्स नहीं कर सकते कि वो आपके  साथ रियुनाइट हो जाए, तो क्या करेंगे आप? गायब हो जाएं उनकी लाइफ से! इससे वो आपको मिस करेंगी.

Relationship Tips: बार-बार हो रहा है पार्टनर से झगड़ा, तो परेशान न हों, यहां जानें कैसे झगड़ा भी किया जा सकता है 'ज़रा कायदे से'

2. न खत्‍म हो रोमांस

अगर आपकी साथी आजकल आपसे नाराज हैं या ब्रेकअप कर आपसे अलग हो गए हैं, प रेशान न हों. याद करें उन बातों को जिनके चलते वह आपके करीब आए थे. रिश्‍ते में रोमांस को खत्म न होने दें. वो करे जिससे आप ठीक वैसे ही लगें जब आपने अपने पार्ट्नर की पहली बार अटेंशन ग्रैब की थी. आप जैसे हैं वैसे ही स्मार्ट, कॉन्फिडेंट और खुश रहिए कि जब आपका एक्स आपको देखे, तो वो यह सोचे कि उन्होंने आपको छोड़ा ही क्यूं?

ठंड में क्यों बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले, BP और दिल के मरीज बरतें ये सावधानियां

3. कराएं दूरी का अहसास

उनसे मिलना कम कर दें न ही फोन करें. एक सिंपल टेक्स्ट ही काफ़ी है. आप उन्हे कॉल करके रिलेशनशिप और फ्यूचर के बारे में बात तो बिल्कुल न करें. इससे पार्ट्नर को एहसास होगा कि आप बड़े कूल माइंडेड हैं और तभी आप दोनों इतने टाइम तक रिश्‍ते में थे!  

बस फिर क्‍या, वे आपके रिश्‍ते को एक और मौका देने की कोशिशें करना शुरू कर देंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com