विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

Feet Smell: पैरों से सिरके जैसी गंध आना इन 2 बड़ी बीमारियों का हो सकती है संकेत, ये रहे दुर्गंध को दूर करने के तरीके

Feet Smell Solution: हमारे पैरों से सिरके जैसी गंध क्यों आती है और आप इसके लिए क्या कर सकते हैं? यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.

Feet Smell: पैरों से सिरके जैसी गंध आना इन 2 बड़ी बीमारियों का हो सकती है संकेत, ये रहे दुर्गंध को दूर करने के तरीके
Feet Smell: पैरों से सिरके जैसी महक पसीने से आने वाली दुर्गंध है.

Why My Feet Smell So Bad: गर्मियों में पैरों से गंध आना बहुत आम माना जाता है. कई बार ये गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकती है. अगर पैरों से सिरके जैसी गंध आती है तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पैरों से निकलने वाली खट्टी महक न केवल अप्रिय होती है, बल्कि यह डायबिटीज या किडनी की बीमारी का संकेत भी हो सकती है. हमारे पैरों से सिरके जैसी गंध क्यों आती है और आप इसके लिए क्या कर सकते हैं? यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.

सब्जी में ज्यादा टमाटर डालने की आदत है, तो रुक जाएं! नुकसान जानकर आज से ही करने लगेंगे तौबा

पैरों से सिरके जैसी गंध क्यों आती है?

पैरों से सिरके जैसी महक पसीने से आने वाली दुर्गंध है. इसलिए अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है,  तो आपके पसीने से सिरके की तरह दुर्गंध आ सकती है.

किन लोगों को आता है बहुत ज्यादा पसीना?

  • टीनेजर को बहुत ज्यादा पसीना आता है, ज्यादातर हार्मोनल चेंजेस के कारण.
  • जिन लोगों को डायबिटीज या फंगल इंफेक्शन जैसी बीमारियां वे भी सिरके जैसी पसीने की महक पैदा कर सकते हैं. अगर आपको डायबिटीज या थायरॉयड है, तो इससे बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है.
  • हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित लोगों को बहुत पसीना आ सकता है, जो एक स्किन डिसऑर्डर है.
  • किडनी की कुछ बीमारियों में जब खून में बहुत ज्यादा यूरिया बनना शुरू हो जाता है, तो यह सिरके जैसा पसीने की गंध पैदा कर सकता है.

क्या पैरों से सिरके जैसी महक आना कॉमन है?

यह एक ऐसी कंडिशन नहीं है जो सभी में पाई जाती है, लेकिन बहुत से लोगों के पैरों से सिरके की तरह गंध आती है. खासतौर से वे लोग जो डायबिटीज और किडनी की बीमारियों से पीड़ित हैं.

मसूर दाल के इतने गजब के फायदे जान आपकी भी होने लगेगी ये फेवरेट, गिनते हुए थक जाएंगे, लेकिन खत्म नहीं होगी लिस्ट

पैरों की दुर्गंध को कैसे दूर करें? | How To Get Rid of Foot Odor?

1. दिन में कम से कम दो बार पैर धोएं

पसीना आपके पैरों से दुर्गंध आने का एक प्रमुख कारण है. इसलिए अपने पैरों को साफ और सूखा रखना बहुत जरूरी है. अपने मोजे और जूते पहनने से पहले उन्हें दिन में कम से कम दो बार धोएं.

2. कॉटन के मोजे पहनें

कॉटन एक जालीदार कपड़ा है, यही वजह है कि यह पैरों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. अगर मोजे थोड़े नम हो जाएं तो उन्हें बदल लें. इसलिए अपने साथ एक्स्ट्रा सॉक्स कैरी करें.

Vaginal Health: वजाइनल हेल्‍थ से जुड़ी वो बातें, जो हर महिला को पता होनी चाहिए...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com