Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है, लेकिन लाइफ भी तो एक लंबी जर्नी है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है चेहरे पर इसका असर साफ़ नज़र आने लग जाता है, चमक धीरे-धीरे गायब होने लगती है. चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियां उम्र बताने लग जाती हैं. लेकिन आज मॉर्डन मेडिकल साइंस का जमाना है. मेडिकल साइंस में ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जिसकी आपने और हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. बायो रिमॉडलिंग भी एक ऐसी ही टेक्निक है जो आपके चेहरे को जवां बना देती है. लोग इसका इस्तेमाल यंग दिखने के लिए करते है. चलिए इस ट्रीटमेंट के बारे में आपको डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन देते हैं.
फैटी लीवर से परेशान हैं तो इन डाइट रूल्स को करें फॉलो, सुधरने लगेगी हालत
क्या होती है बायो रिमॉडलिंग? | What Is Bio Remodeling?
ये एक प्रकार का इंजेक्टिबल ट्रीटमेंट है जिसमें इंजेक्शन के माध्यम से हाइल्यूरोनिक एसिड को त्वचा के अंदर पहुंचाया जाता है.हालांकि ये टिपिकल डर्मल फिलर से बिल्कुल अलग होता है. टिपिकल डर्मल फिलर में आर्टिफिशियल केमिकल होता है लेकिन हाइल्यूरोनिक एसिड एक चिपचिपा पदार्थ है जो शरीर में स्वाभाविक रूप से बनता रहता है. जब इसकी कमी होने लग जाती है तो त्वचा मुरझाने लग जाती है.
कितना कारगर है बायो रिमॉडलिंग? | How Effective Is Bio Remodeling?
डॉक्टर्स के मुताबिक, यह ट्रीटमेंट शरीर में हाइल्यूरोनिक एसिड को पहुंचाने का बेस्ट तरीका है. यह स्किन के अंदर मौजूद टिशूज और सेल्स को हाइड्रेट करता है.जब इसे स्किन के नीचे पहुंचाया जाता है तो यह शहद की तरह फैल जाता है और स्किन के नीचे अलग अलग टिशूज और जॉइंट्स को हाइड्रेट कर देता है. इलास्टिन और कोलेजन, ये दो प्रकार के फाइबर होते हैं जिनकी कमी होने पर स्किन मुरझाने लग जाती है. यह ट्रीटमेंट इन्हीं की कमी को पूरा करने का काम करता है. इनदिनों बायो रिमॉडलिंग ट्रीटमेंट काफी ज्यादा ट्रेंड में है.
ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई Bruce Lee की मौत? जानिए ओवरहाइड्रेशन शरीर के लिए कितना घातक
क्या ये सुरक्षित है?
बायो रिमॉडलिंग ट्रीटमेंट में हाइल्यूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है जो एक तरह का नेचुरल शुगर है और बॉडी के कई अंगो में पाया जाता है. इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. साथ ही आप इसका इस्तेमाल प्रेगनेंट लेडीज पर भी कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं